Tv Actress Getting Married At 22: टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने अपना नाम कमाया है और घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में की थी. जी हां, हम यहां जन्नत जुबैर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी शो 'चांद के पार चलो' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फेमस शो में काम किया, जिनसे उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
जन्नत जुबैर के फेमस शोज में 'फुलवा' और 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' शामिल हैं. जन्नत जुबैर टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और वो अपने अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी का सबूत है. जन्नत ने अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस से लाखों दिलों को जीता है. इसके साथ ही, वो अपनी सोशल मीडिया अपीरियंस के जरिए अपने फैंस से हमेशा कनेक्ट रहती हैं.
क्या 22 की उम्र में दुल्हन बनेंगी जन्नत जुबैर?
इन दिनों जन्नत कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं, जहां उनको खूब पसंद किया जा रहा है. शो में उनकी मस्ती और खाना बनाने के स्टाइल को काफी तारीफें मिल रही हैं. लेकिन इस बार वो खाना बनाने की वजह से नहीं, बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारती सिंह जन्नत की शादी का जिक्र करती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि, जन्नत महज 22 साल की हैं.
भारती सिंह ने जन्नत की शादी का ऐलान
कॉमेडियन भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने जन्नत की शादी को लेकर मजेदार बातें की. व्लॉग में भारती कहती हैं, 'बिटिया की शादी हो रही है' और इस पर जन्नत हैरान होकर कहती हैं, 'क्या है दीदी'? हालांकि, इस दौरान जन्नत को शर्माते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद भारती कहती हैं, 'व्यूज आते हैं' और इस पर जन्नत भी मजाक में कहती हैं, 'दीदी के व्यूज के लिए ये झूठ बोल रही हैं'. दोनों की इस बात को सुनने के बाद फैंस की हंसी छूट जाती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.