Tigmanshu Dhulia Return To CID: मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया फिर से टीवी के फेमस क्राइम इन्वेस्टिगेशन शो CID में वापसी करने जा रहे हैं. वे एक बार फिर खतरनाक गैंग 'द आई गैंग' के सरगना बारबोसा के किरदार में नजर आने वाले हैं. 6.5 साल बाद वो इस खूंखार किरदार को दोबारा निभाने जा रहे हैं, जिसका मकसद CID टीम को तहस-नहस करना है. इस बार आई गैंग की नई साजिश CID के पूरे सिस्टम को हिला सकती है, जिससे टीम के सदस्यों के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी.
बारबोसा की वापसी शो के लिए बड़ा मोड़ साबित होगी, जहां सस्पेंस, एक्शन और रोमांच से भरपूर कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी. हाल ही में तिग्मांशु धूलियाने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत की, जहां उन्होंने अपने किरदार 'बारबोसा' को दोबारा निभाने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस बार उनका किरदार पहले से ज्यादा तेज, चालाक और खतरनाक होने वाला है. उन्होंने माना कि शुरुआत में उन्हें CID में अपनी पहचान बनाने को लेकर थोड़ा डर था.
CID में वापसी कर रहा 'आई गैंग' का 'बारबोसा'
हालांकि, दर्शकों ने 'बारबोसा' और 'आई गैंग' को खूब पसंद किया. उन्होंने कहा, 'दर्शकों की मांग पर मुझे फिर से CID में बुलाया गया है और मैं बहुत उत्साहित हूं'. तिग्मांशु धूलिया ने अपने इंटरव्यू में CID के साथ अपने सफर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि CID टीम के कलाकार और टेक्नीशियन बेहद पेशेवर और टैलेंटेड हैं. उन्होंने कहा, 'इस इंडस्ट्री में ऐसा समर्पण कम देखने को मिलता है. खास बात ये है कि शो की पूरी टीम पहले से ही मेरे लिए जानी-पहचानी है'.
अपने करियर को लेकर एक्साइटेड हैं तिग्मांशु
उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, 'मेरे लिए ये वापसी घर लौटने जैसी है. मैं इस अनुभव को पूरी तरह एंजॉय कर रहा हूं'. बारबोसा के किरदार पर बात करते हुए तिग्मांशु ने बताया कि इस बार ये किरदार और भी ज्यादा खतरनाक और प्लानिंग करके CID की टीम को चुनौती देगा. उन्होंने कहा, 'बारबोसा किसी भी चाल को पलट सकता है और यही बात उसे खतरनाक बनाता है. इस बार उसके अंदाज में एक नया स्टाइल और थ्रिल जोड़ा गया है, जो दर्शकों को और भी रोमांचित करेगा'.
नए एपिसोड के साथ लौट रहा CID 2
तिग्मांशु धूलिया ने आगे बताया कि बारबोसा की वापसी दर्शकों के लिए रोमांचक होगी. उन्होंने कहा, 'मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आ रहा है. मैं वादा करता हूं कि इस बार बारबोसा जबरदस्त तरीके से लौट रहा है. आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए एक रोमांचक सफर से कम नहीं होंगे'. बात करें CID सीजन 2 की, तो ये शो शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी जैसे शानदार कलाकारों के साथ वापस आया है. ये हर वीकेंड रात 10 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.