trendingNow12611564
Hindi News >>टीवी
Advertisement

सर चढ़ा करोड़ों का कर्ज! पाई-पाई को तरस रहे गुरुचरण सिंह, TMKOC मेकर्स ने की कोई मदद; अब हाथ लगी एक ब्रांड डील

Gurucharan Singh: हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. हाल ही में उनके दोस्त ने खुलासा किया कि शो की टीम ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन आर्थिक मदद की पेशकश नहीं की.

TMKOC Fame Gurucharan Singh
TMKOC Fame Gurucharan Singh
Vandana Saini|Updated: Jan 22, 2025, 06:07 AM IST
Share

TMKOC Fame Gurucharan Singh: टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह काफी समय से आर्थिक संकट को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इसी बीच शो की टीम ने उनसे संपर्क किया. हाल ही में, उनके दोस्त भक्ती सोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि TMKOC की टीम ने गुरुचरण को कॉल तो किया, लेकिन किसी ने आर्थिक मदद की पेशकश नहीं की. 

भक्ती ने बताया, 'गुरुचरण को आर्थिक मदद नहीं, बल्कि काम की जरूरत है. मैंने उनके लिए काम का इंतजाम कर दिया है'. भक्ती ने ये भी बताया कि गुरुचरण को एक ब्रांड डील मिली है, जिसके लिए उन्हें ₹13 लाख का भुगतान किया जाएगा. इस डील के तहत, वे जल्द ही मुंबई शूटिंग के लिए जाएंगे. इस पैसे से वो अपने कुछ कर्ज़ चुका पाएंगे. भक्ती ने बताया, 'इस डील के बाद गुरुचरण ने अपना फास्ट तोड़ा और मुंबई जाने की तैयारी शुरू कर दी'.

गुरुचरण सिंह पर है 1.2 करोड़ का कर्ज

खबरों के मुताबिक, गुरुचरण सिंह पर करीब ₹1.2 करोड़ का कर्ज़ है. भक्ती ने ये भी बताया कि उनके पिता के पास ₹55 करोड़ की प्रॉपर्टी है, लेकिन किरायेदारों के मामले में विवाद चल रहा है. अगर ये विवाद सुलझ जाए और प्रॉपर्टी बिक जाए, तो गुरुचरण अपने सारे कर्ज़ चुका सकते हैं. गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से काफी पहचान हासिल की. उन्होंने सालों तक इस शो में काम किया और दर्शकों ने उनके करिदार को खूब प्यार दिया. 

सैफ अली खान की पहली फोटो, अस्पताल से लौटे घर, हाथ में बैंडेज और कान के पीछे दिखा चोट का निशान, PHOTOS

ब्रांड डील से बेहतर हो पाएगी स्थिति

शो में फैंस ने उनके मस्तीभरे अंदाज और पत्नी के लिए प्यार को खूब पसंद किया. उन्होंने 2012 में शो छोड़ा था, लेकिन 2013 में वापस आ गए. 2020 में उन्होंने शो को फिर से अलविदा कह दिया और उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी ने ली. भक्ती ने ये भी कहा कि मुश्किल वक्त में गुरुचरण को परिवार से कोई मदद नहीं मिली. इस वजह से उन्हें कर्ज़ चुकाने के लिए काम की तलाश करनी पड़ी. अब ब्रांड डील की वजह से उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती है. 

पिछले साल हो गए थे लापता 

बता दें, गुरुचरण सिंह पिछले साल 2024, अप्रैल महीने में लापता हो गए थे और 25 दिन बाद घर लौटे थे. लौटने के बाद गुरुचरण सिंह ने बताया कि वे एक धार्मिक यात्रा पर गए थे और इस दौरान अमृतसर और लुधियाना के गुरुद्वारों में रुके थे. उन्हें बाद में एहसास हुआ कि उन्हें अपने घर वापस लौट जाना चाहिए. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}