trendingNow12519907
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'तारक मेहता' के दिलीप जोशी और असित मोदी की हुई भयंकर लड़ाई, 'जेठालाल' ने पकड़ ली कॉलर, दी शो छोड़ने की धमकी!

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर विवादों में हैं. शो को लेकर एक रिपोर्ट का दावा है कि दिलीप जोशी और असित मोदी की भयंकर लड़ाई हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. हालांकि अभी तक इन लड़ाई-झगड़ों की खबर पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.  

दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा
दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा
Varsha|Updated: Nov 18, 2024, 05:09 PM IST
Share

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर विवादों में हैं. वो भी लड़ाई झगड़ों को लेकर. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित मोदी के बीच भयंकर वाली लड़ाई हो गई है. जिसके बाद बात हाथापाई तक भी पहुंच गई. 'जेठालाल चंपक लाल गड़ा' का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी तो इतना आगबबूला हो गए कि उन्होंने असित मोदी की कॉलर तक पकड़ ली. हालांकि अभी तक इन लड़ाई-झगड़ों की खबर पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

'न्यूज 18' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी और दिलीप जोशी के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. दोनों के बीच तो भयंकर लड़ाई भी हो गई. मामला इतना बढ़ गया था कि एक्टर ने तो गुस्से में हाथ भी छोड़ दिया.

छुट्टियों को लेकर हुई जेठालाल और असित मोदी की लड़ाई
रिपोर्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के हवाले से बताया गया है , 'ये कुश शाह (गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर) शूट का लास्ट डे था. दिलीप जी असित मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे. उन्हें अपनी छुट्टियों को लेकर कुछ बात करनी थी. मगर जैसे ही असित जी आए तो वह सीधे कुश से बात करने चले गए और ये चीज दिलीप जोशी को बहुत ही दिल दुखाने वाली लगी.'

दिलीप जोशी ने पकड़ ली असित मोदी की कॉलर
सूत्रों ने आगे कहा, 'दिलीप जोशी बहुत नाराज हो गए और दोनों के बीच में काफी गहमागहमी हो गई. तीखी बहस के बाद दिलीप जोशी ने असित मोदी की कॉलर पकड़ ली और शो छोड़ने की धमकी भी दी. मगर बाद में असित मोदी ने उन्हें शांत करवाया. अब ये नहीं पता कि आखिर दोनों के बीच में चीजें कैसे सुलझी.'

कौन हैं रवीना के पति अनिल थडानी, जिन्होंने 'पुष्पा', 'बाहुबली' और KGF जैसी फिल्मों को पैन इंडिया बनाया ब्लॉकबस्टर, जानें क्या है फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन

क्या शो पर आ सकते हैं सकंट के बादल?
अब ये रिपोर्ट पढ़कर हर फैन चौंक गया है. सब ये सोच में पढ़ गए कि अगर दिलीप जोशी मेकर्स से नाराज हो गए तो शो का क्या होगा. दयाबेन, तारक मेहता, मिसेज सोढ़ी और गोली से लेकर बड़े बड़े स्टार्स पहले ही शो छोड़ चुके हैं. अब सबसे बड़ा और अहम किरदार जेठालाल का ही है. ऐसे में अगर दिलीप जोशी की लड़ाई असित मोदी से हो गई तो दिक्कतें हो सकती हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}