trendingNow12382742
Hindi News >>टीवी
Advertisement

नहीं मिला काम, तो अब गुरुचरण ने खोली 'तारक मेहता' शो के मेकर्स की पोल, बोले- जेनिफर और मेरे साथ एक जैसा हुआ

Gurucharan Singh ने 'तारक मेहता' शो के मेकर्स की पोल खोलकर रख दी है. गुरुचरण ने ना केवल जेनिफर का सपोर्ट किया बल्कि बातों ही बातों में ये भी कह दिया कि मेकर्स किस तरह से लोगों को अचानक रिप्लेस कर देते हैं. 

गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री
गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री
Shipra Saxena|Updated: Aug 13, 2024, 10:21 PM IST
Share

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता' शो में मिस्टर सोढ़ी (Mr Sodhi) का रोल निभा चुके गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) कुछ दिन पहले ही असित मोदी के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए थे. जिसके बाद से ऐसी खबरें आईं कि वो शो में आना चाहते हैं लेकिन मेकर्स अभी इंटरेस्टेड नहीं हैं. इसके बाद अब गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता' का हिस्सा रह चुकीं जेनिफर मिस्त्री का सपोर्ट किया है. गुरुचरण ने कहा कि मेकर्स ने उन्हें सालों पहले बिना बताए शो से रिप्लेस कर दिया था. इसके पीछे की वजह का भी खुलासा करते हुए मेकर्स की सारी पोल पट्टी खोल दी.

उन्होंने रिप्लेस किया था
गुरुचरण सिंह ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा- 'तारक मेहता मेरे परिवार की तरह है. अगर मैं उन्हें अपना परिवार नहीं मानता, तो मैं उनके बारे में बहुत सारी बातें बोलता. जो मैंने कही नहीं. साल 2012, में उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया था. मैंने शो को छोड़ा नहीं था.'

 

निखिल-दलजीत की तू-तू-मैं-मैं, पति बोला- एक्स हसबैंड वाले टैक्टिक्स ट्राई कर रहीं तो एक्ट्रेस बोलीं- मैंने घर नहीं तोड़ा, सजा मिलेगी

 

मैं चौंक गया था
गुरुचरण ने आगे कहा- 'उस वक्त मैं तारक मेहता के मेकर्स से अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात कर रहा था. उस वक्त उन्होंने मुझे ये नहीं बताया कि वो मुझे रिप्लेस करने जा रहे है. मैंने पहले उनसे फीस बढ़ाने को कहा था. मैं दिल्ली में था और अपने परिवार के साथ बैठकर शो देख रहा था. क्योंकि उस एपिसोड में धरम जी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे. उसी एपिसोड में नए सोढ़ी को लोगों से मिलवाया. जब मैंने उसे देखा तो मैं चौंक गया था.' 

 

 

'तारक मेहता' के मिस्टर सोढ़ी का हाल बुरा, 34 दिन से छोड़ा खाना..जी रहे लिक्विड डाइट पर; 1.2 करोड़ है कर्ज

एक साल बाद बुलाया वापस
गुरुचरण ने बताया कि 'मेकर्स  पर प्रेशर काफी बढ़ने लगा था. लोग मुझसे पूछते कि आपको क्यों रिप्लेस किया गया. मेरे पास कोई जवाब नहीं था. ठीक इसी तरह जेनिफर को भी शो से रिप्लेस किया गया था. हालांकि मुझे एक साल बाद वापस बुलाया गया और मैंने साल 2020 तक शो में काम किया.'

 

 

Read More
{}{}