trendingNow12466408
Hindi News >>टीवी
Advertisement

फोन पर शैलेश लोढ़ा के साथ असित मोदी ने की थी बदतमीजी, बोले- यहां मेरे सब नौकर...ये है TMKOC छोड़ने की असली वजह

Shailesh Lodha को 'तारक मेहता' शो से किनारा किए अरसा बीत चुका है. लेकिन हाल ही में शैलेश ने अपने शो छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सालों बाद शैलेश ने बताया कि उन्होंने ये सीरियल असित मोदी की बदतमीजी की वजह से छोड़ा है. एक्टर का ये बयान आग की तरह फैल गया.  

शैलेश लोढ़ा और असित मोदी
शैलेश लोढ़ा और असित मोदी
Shipra Saxena|Updated: Oct 09, 2024, 09:49 PM IST
Share

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के कई सितारों ने शो से किनारा कर लिया है. काफी वक्त पहले शो में अहम किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था. उस वक्त शो से किनारा करने पर शैलेश ने कुछ नहीं कहा.लेकिन अब शैलेश ने 'तारक मेहता' से किनारा करने की असली वजह का खुलासा किया है. ये वजह ऐसी है जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.

इस वजह से लिया था फैसला
शैलेश लोढ़ा को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़े लंबा वक्त बीत चुका है. लेकिन उनके फैंस उन्हें अभी भी काफी मिस करते हैं. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि 'उनके सीरियल से अलविदा कहने की वजह असित मोदी थे. असित ने उनसे असभ्य तरीके से बात की थी. मेकर्स ने इस मामले को तोड़-मरोड़कर निपटाने की कोशिश की थी. जिसके बाद उन्होंने इसे छोड़ने का पक्का मन बना लिया था.'

Bigg Boss को कभी कोसते थे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, जाते ही हुए ट्रोल तो पकड़े कान, बोले- मैं करोड़ों बार माफी मांगता हूं

 

फोन पर की थी बदतमीजी से बात
शैलेश ने कहा कि 'गुड नाइट डांडिया के मेकर्स ने उन्हें बतौर कवि इनवाइट किया था. मैं वहां पर कवि के तौर पर गया. तभी प्रोड्यूसर असित मोदी का मेरे पास फोन आया. मैंने उनसे कहा कि मैं कवि के तौर पर गया हूं ना कि अपने किरदार के तौर पर. लेकिन असित मोदी ने बदतमीजी से बात की. मुझसे वो बर्दाश्त नहीं हुआ क्योंकि वो पहली बार नहीं था.'

इस एक्टर के ऑफिस पर कस्टम विभाग का छापा, स्टाफ मेंबर हुआ अरेस्ट, 35 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद

 

सब मेरे नौकर हैं

शैलेश ने एक और किस्सा शेयर किया. 'उस वक्त असित ने मुझे डांटते हुए कहा था कि यहां पर मेरे सब काम करने वाले नौकर हैं. हालांकि इस बारे में जब असित से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शैलेश का तंज कसना उन्हें पसंद नहीं आता है.'

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}