Asit Modi on Gurucharan Singh: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कई सालों तक 'सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह एक हफ्ते से ज्यादा से लापता हैं. पुलिस एक्टर की तलाश में जुटी है और मामले की हर एंगल से जांच रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें वायरल हो रही हैं कि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को पैसों की तंगी थी और उनकी शादी भी होने वाली थी. हालांकि इन खबरों पर गुरुचरण सिंह के परिवार की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 'सोढ़ी' की गुमशुदगी की उलझती ही जा रही गुत्थी के बीच 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर असित मोदी का एक्टर के बकाया पैसे नहीं चुकाने की खबरों पर रिएक्शन सामने आया है.
क्या असित मोदी ने नहीं दिया गुरुचरण सिंह का बकाया?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने हाल ही में टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया है. जहां असित मोदी ने गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh Missing) के बकाया पैसे नहीं देने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा- 'ऐसा कुछ नहीं था. वह कोविड का समय था और हम सभी के लिए मुश्किल था. शूटिंग रुक गई थीं और हमें पता भी नहीं था कि शो कंटिन्यू होगा या नहीं. हमारे आस-पास की दुनिया बदल रही थी. अब हम अपने नॉर्मल रुटीन पर लौट आए हैं. वह हम सभी के लिए मुश्किल समय था.'
Gurucharan Singh Missing: लापता हैं 'सोढ़ी', परेशान 'भिड़े' ने बताया कब हुई थी आखिरी मुलाकात
शॉकिंग है गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी!
असित मोदी (TMKOC Asit Modi) ने इंटरव्यू में साथ ही कहा- 'उन्होंने TMKOC कोविड के दौरान छोड़ा था, लेकिन हमारे उसके बाद भी अच्छे रिश्ते बने रहे...गुरुचरण जब भी मिलता था तो मुस्कुराते हुए मिलता था. उनका इस तरह गायब हो जाना शॉकिंग है. मुझे नहीं पता यह क्यों हुआ है. जांच चल रही है, और मुझे यकीन है कि कुछ अच्छा होगा. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित हो और उनका फोन उठा लें.'
TMKOC: लापता 'सोढ़ी'! आखिरी मुलाकात पर 'मिसेज सोढ़ी' ने की बात, बोलीं- 'उसने मुझे बताया...'
'मुझे नहीं समझ आ रहा कि....' TMKOC के सोढ़ी के गायब होने पर बोले प्रोड्यूसर असित मोदी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.