trendingNow12863325
Hindi News >>टीवी
Advertisement

गोकुलधाम सोसाइटी के इस सदस्य को मिला ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर! अब रियलिटी शो में करेंगे लोगों को एंटरटेन

Bigg Boss 19: टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता...’ की गोकुलधाम सोसाइटी के इस सदस्य को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर मिला है. 12 साल तक उन्होंने अपने किरदार से लोगों को खूब एंटरटेन किया. अब रियलिटी शो का बन सकते हैं हिस्सा.

गोकुलधाम सोसाइटी के इस सदस्य को मिला ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर
गोकुलधाम सोसाइटी के इस सदस्य को मिला ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर
Vandana Saini|Updated: Aug 01, 2025, 11:30 AM IST
Share

Bigg Boss 19 Gurcharan Singh: टीवी का सबसे फेमस और देखे जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' अब अपने 19वें सीजन के साथ वापसी करने वाला है. सलमान खान एक बार फिर होस्ट के तौर पर शो में नजर आएंगे. शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को जियो सिनेमा पर होगा. इस बार भी शो की थीम में खास बदलाव किया गया है, जिसने शो के लवर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. 

कुछ समय पहले आए टीजर में सलमान ने बताया कि इस बार 'घरवालों की सरकार' का नया ट्विस्ट आने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी 'बिग बॉस 19' को लेकर फैंस में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. लोग जानना चाहते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से चेहरे नजर आएंगे. इसी बीच खबर आई है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह शो का हिस्सा बन सकते हैं. 

 गुरुचरण सिंह को मिला शो का ऑफर 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पहले कंटेस्टेंट्स में से एक के तौर पर फाइनल कर लिया गया है. हालांकि अभी तक शो मेकर्स या खुद एक्टर ने इसकी पुष्टि नहीं की है. गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. उनका किरदार काफी फेमस हुआ था, खासकर उनकी पत्नी के लिए दिखाया गया प्यार और बिंदास अंदाज दर्शकों को पसंद आया था. वे शो की शुरुआती स्टारकास्ट का हिस्सा थे. 

2 घंटे 43 मिनट की फाड़ू फिल्म, 200 करोड़ के खर्च में कमाए 260 करोड़ से ज्यादा, अब OTT पर मचा रही तबाही, बनी नंबर 1

2020 में छोड़ दिया था TMKOC 

हालांकि, साल 2012 में उन्होंने शो छोड़ा, लेकिन अगले साल लोगों की मांग पर वापसी कर ली थी. साल 2020 में उन्होंने शो को फिर से अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनका किरदार बलविंदर सिंह सूरी ने निभाया. लेकिन गुरुचरण सिंह को लोग आज भी उस किरदार में याद करते हैं. पिछले साल वे अचानक गायब हो गए थे, जिससे फैंस काफी परेशान हुए थे. फिर कुछ समय बाद वे सामने आए और बताया कि वे कुछ परेशानियों से जूझ रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

'बिग बॉस 19' को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस

वहीं, अगर 'बिग बॉस 19' की बात करें तो जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुए शो के टीजर में सलमान खान का अंदाज हमेशा की तरह दमदार था. उन्होंने इस बार के थीम के बारे में बताते हुए कहा कि जब एक ही घर में कई लोग मिलकर सरकार चलाएंगे, तो टकराव और गड़बड़ी तो होगी ही. सलमान ने कहा कि यही असली मजा होगा और वही दिखाने के लिए ये नया फॉर्मेट लाया गया है. फैंस को इस बार पहले से ज्यादा ड्रामा, मस्ती और टकराव देखने को मिलेगा.

Read More
{}{}