Aishwarya Neil Divorce Rumors: दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के बाद एक और टीवी कपल के तलाक की अफवाह आ रही है. इस टीवी कपल की शादी को इस साल नवंबर में 4 साल हो जाएंगे. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है एक्ट्रेस ने एक नया फ्लैट ले लिया है और वो कुछ वक्त से पति से अलग वहीं पर रह रही हैं. इन खबरों के वायरल होने के बाद अपने तलाक की खबरों को लेकर ऐश्वर्या शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.
तलाक की खबर पर तोड़ी चुप्पी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने कहा- 'मैं और नील काफी समय से एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर नहीं कर रहे है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हमें एक दूसरे के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं है. हम एक्टर्स हैं और हम दोनों के रास्ते अलग हैं. लेकिन एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. मैंने हाल ही में मलाड में एक घर किराए पर लिया है जिसके बाद से हमारे रिश्ते में दरार की अफवाह शुरू हो गई.'
हम दोनों की लड़ाई होती है...
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'परिवार के साथ शूटिंग करना मुश्किल होता है. इसी वजह से उन्होंने अलग घर लिया है. बाकी सभी कपल्स की तरह ही मेरे और नील के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. मेरे को अच्छे से पता है कि मलाड में मेरे अलग घर लेने के बाद से इन तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा. लेकिन ये कहना चाहती हूं कि काम के लिए अलग घर होना जरूरी है., क्योंकि परिवार के साथ काम नहीं हो सकता.'
बिग बॉस में आए थे साथ
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट मुलाकात 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के सेट पर हुई थी. एक दूसरे को कुछ वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद ये दोनों सेलेब एक साथ 'बिग बॉस' में आए थे. जहां पर दोनों ने खूब खेल खेला.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.