trendingNow12697685
Hindi News >>टीवी
Advertisement

TRP List 11th Week 2025: लुढ़की 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग, छा गए 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

Top TV Shows Of This Week: साल 2025 के 11वें हफ्ते की टीआरपी में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. इस हफ्ते 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग बुरी तरह से गिरी है. वहीं 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग में कुछ खास बदलाव नहीं आया है.

टीआरपी लिस्ट में अनुपमा फिर से आई अव्वल
टीआरपी लिस्ट में अनुपमा फिर से आई अव्वल
Garima Singh|Updated: Mar 28, 2025, 02:46 PM IST
Share

Top TV Shows List: साल 2025 के 11वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. बीते कुछ हफ्ते की तरह ही इस बार भी लिस्ट में काफी हलचल मची है. BARC की ओर से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट में कई शोज की रेटिंग में गिरावट आई है. वहीं राजन शाही के सुपरहिट शो अनुपमा ने नंबर वन पर कब्जा जमाया हुआ है. इस बार लिस्ट में कुछ नए शोज की एंट्री भी देखने को मिली है. तो चलिए नजर डालते हैं टीवी की लेटेस्ट टीआरपी लिस्ट पर एक नजर...

ये हैं इस हफ्ते के टॉप 5 शोज
रुपाली गांगुली स्टारर सुपरहिट शो अनुपमा इस बार भी नंबर वन पर है. 2.4 रेटिंग के साथ अनुपमा पहले पायदान पर है. वहीं 2.3 रेटिंग के साथ टीवी शो उड़ने की आशा दूसरे नंबर पर है. बता दें कि इस शो का करेंट ट्रैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है और जल्द ही मेकर्स इसकी कहानी में नया मोड़ लाने वाले हैं. बात की जाए तीसरे नंबर की तो इस पर ये रिश्ता क्या कहलाता है कुंडली मारकर बैठा है. शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. शो में कुछ समय से सरोगेसी ट्रैक चल रहा था. इस ट्रैक को मेकर्स ने खूब भुनाया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही गणगौर पूजा का ट्रैक दिखाया जाएगा और इस दौरान शो में कई धमाके होंगे. आखिरी दो नंबर पर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा और एडवोकेट अंजलि अवस्थी है.

 

2025 में दूल्हे राजा बनेंगे करण कुंद्रा? तेजस्वी प्रकाश संग शादी के प्लान्स पर यूं तोड़ी चुप्पी

इन टीवी शोज को भी किया जा रहा है पसंद 
बता दें कि मंगललक्ष्मी- लक्ष्मी सफर, जादू तेरी नजर, झनक, मंगल लक्ष्मी, शिव शक्ति तप त्याग तांडव, परिणीति और गुम है किसी के प्यार को भी लोग पसंद कर रहे हैं. बात की जाए स्टार प्लस के सुपरहिट शो रहे गुम है किसी के प्यार की तो इसकी रेटिंग दिन ब दिन गिरती जा रही है. शो से आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के जाने के बाद से ही इसकी रेटिंग लगातार गिरती रही है. इस समय इस शो की रेटिंग 1.3 है.

Read More
{}{}