trendingNow12712469
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Trp List: 'अनुपमा' को लगा तगड़ा झटका, औंधे मुंह गिरी टीआरपी, टॉप 10 में इन शो ने मारी बाजी, जानें किसके सिर सजा नंबर वन का ताज

TRP List Of The Week 13: टीवी की दुनिया की हकीकत बताने वाली टीआरपी लिस्ट इस हफ्ते की सामने आ चुकी है. इस हफ्ते लिस्ट में काफी हेरफेर देखने को मिला है. टीवी शो 'अनुपमा' के सिर से पहले नंबर का ताज छिन गया है. आइए जानते हैं टॉप 10 में किन सीरियल ने जगह बनाई है.   

TV TRP List
TV TRP List
Kajol Gupta |Updated: Apr 10, 2025, 04:12 PM IST
Share

TV TRP List: इन दिनों दर्शकों को टीवी सीरियल देखने में काफी पसंद आ रहा है. टीवी फैंस के लिए हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. टीआरपी लिस्ट में इस बार काफी बदलाव देखने को मिला है. सबके पसंदीदा शो 'अनुपमा' को काफी बड़ा झटका लगा है. इस सीरियल ने अपने नंबर वन का ताज खो दिया है और टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है. 

पहले नंबर का ताज इस सीरियल के नाम  
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर का ताज टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' को मिला है. इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है. इसी के साथ दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' और तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता' आ गया है. अनुपमा सीरियल के नीचे आने से फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है, तो वहीं उड़ने की आशा के फैंस को काफी खुशी हुई. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

टॉप 5 में इस सीरियल ने बनाई जगह 
टीआरपी की लिस्ट में चौथे नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी' पहुंच गया है और पांचवें नंबर पर 'जादू तेरी नजर' आ गया है. इस शो की टीआरपी में काफी बदलाव देखने को मिला है. बीते हफ्ते ये सीरियल टॉप 5 में नहीं था. इस बार कड़ी मेहनत से टीम ने टॉप 5 में जगह बनाई है. छठे नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' आ गया है. इस सीरियल की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. बीते हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

नौवें नंबर पर पहुंचा 'तारक मेहता'
वहीं सातवें नंबर पर इस हफ्ते 'झनक' ने जगह बनाई है और आठवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी' पहुंच गया है. इसी के साथ टीआरपी लिस्ट में नौवें नंबर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आ गया है. आखिरी में दसवें नंबर पर टीवी शो 'लाफ्टर शेफ' ने जगह बनाई है. 

Read More
{}{}