TRP Report: टीवी शोज के अंदर की पोल खोलने वाली टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. बीते काफी दिनों से लोग इस हफ्ते की टीआरपी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसकी सबसे बड़ी वजह 25 साल बाद टीआरपी की रेस में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का वापस आना है. ऐसे में टीवी शोज की टॉप 10 सीरियल की पूरी लिस्ट आ गई है. जिसने सबकी सिट्टी पिट्टी गुम कर दी है.
टीआरपी ने मचाया तहलका
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्क कई मेकर्स को हैरान कर देगी. एक शो ऐसा है जिसने कई शोज की बादशाहत को हिलाकर रख दिया है. इस शो ने आते ही 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तारक मेहता' सभी को मात दे दी है. ये शो कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर का कमबैक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'.
क्योंकि सास ने बनाया रिकॉर्ड
एकता कपूर के इस शो ने अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाया है. इस शो हाईएस्ट रेटिंग 2.3 मिली है. इतना ही नहीं प्रीमियर पर इसे 2.5 की सबसे हाईएस्ट रेटिंग मिली थी.जिसकी वजह से ये साल 2020 के बाद से ऐसा पहला शो बन गया है जिसने इतनी रेटिंग हासिक की. इसके साथ ही ये 5 साल में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला हिंदी डेली सोप बन गया है
टॉप 10 टीवी शोज
25 साल बाद लौटा शो
एकता कपूर का ये शो 25 साल टीवी पर 25 जुलाई से कमबैक किया है. सीजन 2 के नाम से टीवी पर वापस लौटे इस शो ने तहलका मचा दिया है. इस शो में लीड रोल में स्मृति ईरानी बतौर तुलसी वीरानी ने वापसी की है. जिसके अलावा शो में कुछ नए लोगों को इंट्रोड्यूस किया है. जिसने शो की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ा दी है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.