Priyanka Chahar Choudhary Ankit Gupta Wedding Plan: टेलीविजन एक्टर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी 'उड़ारियां' में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों का रिश्ता 'बिग बॉस 16' में जाकर और मजबूत हुआ. हाल ही में अंकित और प्रियंका ने अपनी शादी और भविष्य के प्लान्स पर बात की. लगातार डेटिंग की अफवाहों के बावजूद दोनों का कहना है कि वे सिर्फ दोस्त हैं, लेकिन अब दोनों ने शादी की बात खुलकर की है.
प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में शादी और बच्चों को लेकर बात की. प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरा अपने बीच वेडिंग के सपने पर बात की, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वह घर भी शादी कर सकती हैं. वहीं, अंकित गुप्ता ने कहा, ''मैं बस साथ रहना चाहता हूं. मैं चुपचाप जाकर कोर्ट मैरिज भी कर सकता हूं.''
संसद में 'जया अमिताभ बच्चन' के नाम से गया पुकारा, तो भड़क गईं जया बच्चन; बोलीं- 'महिला अपने पति...'
'मैं अपने बच्चों के साथ बेहद मजेदार रहूंगी'
जब टॉपिक बच्चों की तरह शिफ्ट हुआ तो प्रियंका चाहर चौधरी ने मदरहुड पर अपने विचार शेयर किए. प्रियंका ने कहा, ''मैं एक मां बनूंगी, जो पालन-पोषण करेगी. मैं अपने बच्चों के साथ बेहद मजेदार रहूंगी, लेकिन मैं थोड़ा सख्त भी रहूंगी.'' प्रियंका ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अंकित गुप्ता एक निश्चिंत पिता साबित होंगे. एक्ट्रेस ने कहा, ''अगर बच्चा उनके पास आता है तो भी उसे कम से कम परेशानी होगी. बच्चा भी कहेगा, 'मैं इनके पास आया ही क्यों?''
'लड़की हुई तो ये अच्छे से रखेगा'
प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा कि अंकित की बेटी होगी तो वह विशेष रूप से ध्यान देगा. उन्होंने कहा, ''लड़की हुई तो ये अच्छे से रखेगा.'' अपने रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों के बावजूद अंकित और प्रियंका की अपनी भविष्य के प्लान्स ने फैन्स को उनकी करीबी दोस्ती और आपसी सम्मान की झलक दी है.
'ये एक खूबसूरत बॉन्ड है और मैं चाहती हूं कि ये हमेशा रहे'
बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी ने एक पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में अंकित के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ''आपको क्या लग रहा है, दूर से देखने में? हम बहुत खुश हैं!'' एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ''और सबसे अच्छी बात है मुंबई में क्योंकि आपकी फैमिली भी नहीं रहती है, तो फिर आप जानते हैं कि आपका ख्याल कौन रखता है या जिसे मैं एक कॉल कर सकती हूं और वह यहां होगा. तो ये एक खूबसूरत बॉन्ड है और मैं चाहती हूं कि ये हमेशा रहे.''
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.