Tv Popular Actress: ज्यादातर टीवी हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने सास बहू ड्रामा सीरियल में आकर इतना नाम कमाया कि वो कई साल बाद भी लोगों की नजरों में उसी किरदार में बस गई हैं. इन शोज ने ना केवल इन एक्ट्रेसेज को लोगों के दिलों बसा दिया बल्कि लंबे वक्त तक टीआरपी पर भी राज किया. ऐसी ही एक हसीना देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) यानी कि आपकी प्यारी गोपी बहू. देवोलीना लंबे वक्त से भले ही किसी शो में नजर नहीं आईं, लेकिन वो आज भी लोगों के लिए उनकी अपनी गोपी बहू हैं. जानिए देवोलीना अब कहां है और उन्हें किस रोल ने उन्हें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बना दिया.
डांस शो से की टीवी की दुनिया में एंट्री
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं. इन्होंने साल 2010 में डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 2' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस शो में देवोलीना बतौर कंटेस्टेंट थी. इस शो के बाद देवोलीना के हाथ 'संवारे सबके सपने प्रीतो' सीरियल लगा. इस शो में एक्ट्रेस ने बानी का रोल निभाया और एक्टिंग में डेब्यू किया.
इस शो ने रातोंरात कर दिया पॉपुलर
साल 2012 में देवोलीना के हाथ 'साथ निभाना साथियां' (Saath Nibhaana Saathiya) सीरियल लगा. इस शो में जिया मनिक को देवोलीना ने बतौर गोपी बहू रिप्लेस किया. ये शो देवोलीना के लिए काफी चैलेंजिंग था क्योंकि जिया लोगों के दिलों में बस चुकी थीं. लेकिन देवोलीना ने डरी सहमी गोपी बहू का रोल ऐसे निभाया कि वो लोगों के दिलों पर पल भर में कब्जा जमा गईं. इस शो से ना केवल देवोलीना को पहचान मिली बल्कि वो इस शो के बाद ही टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं. यहां तक की उनका 'साथ निभाना साथियां' सीरियल टीआरपी में भी टॉप 5 में कई सालों तक रहा.
'बिग बॉस 13' से बढ़ी पॉपुलैरिटी
इस शो के बाद देवोलीना के बाद कई सीरियल में नजर आईं. इसके बाद 'बिग बॉस 13' में देवोलीना में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. शो से देवोलीना की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. इसमें देवोलीना की रश्मि देसाई के साथ दोस्ती काफी ज्यादा चर्चा में रही. टीवी सीरियल्स के अलावा देवोलीना वेब सीरीज 'स्वीट लाइ', 'लंच स्टोरीज' और 'फर्स्ट सेकेंड चांस' में भी दिखीं. आपके बता दें, देवोलीना जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी कर चुकी हैैं. कपल ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर शादी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.