Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के लिए लंबे समय से काम कर रही हैं. मगर बिग बॉस विजेता बनने के बाद से एक्ट्रेस को बहुत खास पहचान मिली है. आज तेजस्वी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर करती हैं. प्रोफेशनल के साथ-साथ तेजस्वी के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ में भी रुचि रखते हैं. एक्ट्रेस करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. एक लंबे सफर के बाद तेजस्वी को खास पहचान मिली है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
एक्ट्रेस ने इस शो से शुरू किया था सफर
तेजस्वी को टीवी जगत के लिए काम करते हुए 1 दशक से ज्यादा हो गया है. एक्ट्रेस ने लाइफ ओके पर आने वाले '2612' शो अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा तेजस्वी 'संस्कार-धरोहर अपनों की', 'पहरेदार पिया की' और 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' जैसे शो के लिए भी काम कर चुकी हैं.
'स्वरागिनी' शो से मिली खास पहचान
'स्वरागिनी' शो में हैली शाह और तेजस्वी ने बहनों का किरदार निभाया था. संस्कारी बहन का किरदार निभाकर तेजस्वी ने दर्शकों को दिल जीत लिया था. 'स्वरागिनी' शो में तेजस्वी का नाम रागिनी था और उनके किस किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया.
बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीत चुकी हैं तेजस्वी
बिग बॉस 15 के घर में जाने से पहले तेजस्वी को फैंस जानते थे, मगर लोगों ने जब उनके गेम को देखा तो फैंस की लिस्ट डबल हो गई. एक्ट्रेस को इतना प्यार मिला कि वो विजेता बन गईं. शो में तेजस्वी की करण कुंद्रा से मुलाकात हुई थी और यही वो समय था जब दोनों का रिश्ता शुरू हुआ.
फैंस करते हैं दोनों की जोड़ी को पसंद
हर एक इवेंट पर तेजस्वी और करण एक साथ नजर आते हैं. सोश मीडिया पर भी कपल खुल कर फोटोज और वीडियो साझा करता है. फैंस दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. तेजस्वी और करण कुंद्रा के नाम से ढेर सारे फैन पेजेस भी बने हुए हैं.
तेजस्वी प्रकाश नागिन और खतरों के खिलाड़ी शो के लिए काम कर चुकी हैं. कईं गानों में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के पास आज की डेट में प्रोजेक्ट की कमी नहीं हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.