trendingNow12533100
Hindi News >>टीवी
Advertisement

परिवार के साथ देख नहीं सकते... OTT पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ TV के 'राम' अरुण गोविल की संसद में ललकार

रामानंद सागर के रामायण सीरियल में 'राम' की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल सासंद चुनकर पहली बार संसद पहुंचे हैं. शीतकालीन सत्र में उन्होंने पहली बार अपना सवाल रखा. जहां उन्होंने ओटीटी पर बढ़ती अश्लीलता को सरकार के दायरे में लाने की मांग की है.

 OTT पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ TV के 'राम' अरुण गोविल की संसद में ललकार
OTT पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ TV के 'राम' अरुण गोविल की संसद में ललकार
Varsha|Updated: Nov 27, 2024, 11:45 AM IST
Share

संसद का शीतकालीन सत्र 2024 शुरू हो चुका है और ये 20 दिसंबर तक चलेगा. इस बार भाजपा सांसद अरुण गोविल ने पहली बार अपना सवाल रखा. घर घर में रामायण के श्रीराम बनकर फेमस होने वाले अरुण गोविल ने पहला सवाल ओटीटी को लेकर पूछा. उन्होंने संसद में कहा कि आज के समय में ओटीटी का कंटेंट ऐसा है कि आप फैमिली के साथ बैठकर टीवी नहीं देख सकते हैं. चलिए बताते हैं आखिर टीवी के राम ने ओटीटी कंटेंट को लेकर क्या सवाल दागे हैं.

रामानंद सागर के रामायण सीरियल में 'राम' की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ओटीटी को लेकर कहा कि परिवार के साथ बैठकर फिल्में-सीरीज देखना दुश्वार हो चुका है. सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए. जो भी कंटेंट प्रोवाइडर हैं उन्हें नियमों के दायरे में लाना चाहिए.

ओटीटी को लेकर बहस
मालूम हो, ओटीटी को लेकर लंबी बहस रही है. कभी गालियों की भरमार तो कभी बोल्ड सीन्स के चलते समय-समय पर इसे सेंसरशिप में लाने की मांग होती रही है. वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो क्रिएटिविटी के चलते इसे सेंसरशिप से आजादी की मांग करता है.

अरुण गोविल ओटीटी पर क्या बोले
संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अरुण गोविल ने पहली बार संसद में संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'ओटीटी पर जो दिखाया जा रहा है वो काफी अश्लील है. आप परिवार के साथ देख नहीं सकते हैं. ये संस्कारों पर काफी चोट पहुंचा रहा है. सूचना प्रसारण मंत्रालय से पूछना चाहता हूं कि सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील और सेक्स संबंधी सामग्री के अवैध रूप प्रसारण को रोकने का क्या तंत्र है. इसे सख्त नियमों के तहत लाना चाहिए.'

मंत्री ने दिया जवाब
अरुण गोविल के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विण वैष्णव ने कहा, ये एक अहम सवाल है. सोशल मीडिया और ओटीटी के युग में बहुत सारी चीजें अनियंत्रित हो रही है. आगे इसे और कड़ा करने का जरूरत है.

'ये बिहारी, गली का गुंडा और हमारी बेटी दूध से धुली...', जब पूनम सिन्हा की मां ने कर दिया था शत्रुघ्न सिन्हा को रिजेक्ट

मेरठ में लहराया था परचम
उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल ने जीत दर्ज की थी. अरुण गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले. मतलब की कुल वोटों का 46 प्रतिशत उन्होंने हासिल किया था. उन्होंने चुनाव में सपा की प्रत्याक्षी सुनीता वर्मा को हराया था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}