trendingNow12691620
Hindi News >>टीवी
Advertisement

शराब के नशे में झूमीं 'पवित्र रिश्ता' फेम आशा नेगी? वीडियो शेयर कहा, 'शादियों में जैसे अंकल'

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह झूमती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए आशा नेगी ने इशारा दिया है कि वह नशे में हैं. देखते ही देखते पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो वायरल होने लगा है.

वायरल हुआ आशा नेगी का लेटेस्ट वीडियो
वायरल हुआ आशा नेगी का लेटेस्ट वीडियो
Garima Singh|Updated: Mar 23, 2025, 11:39 PM IST
Share

Asha Negi Viral Video: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आशा नेगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन आशा इंटरनेट पर शेयर की गई अपनी तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियां बटोरती हैं. आशा अपनी लाइफ को बेबाक अंदाज में जीती हैं और हर एक छोटे मूमेंट को खुलकर जीती हैं. एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में झूमती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए आशा नेगी ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिख दिया है कि जिससे लोगों को लगने लगा है कि आशा नशे में हैं. 

आशा नेगी ने मस्ती भरे अंदाज में किया डांस 
सामने आए वीडियो में आशा नेगी क्रॉसेट टॉप और ब्लैक जींस में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी की हुई है. वहीं उनका मेकअप काफी सटल है. वीडियो के साथ आशा नेगी ने 'एक जिंदगी काफी नहीं है' गाना शेयर किया है. आशा नेगी के साथ इस वीडियो में उनके दोस्त नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए आशा नेगी ने कैप्शन में लिखा है, 'ऑलमोस्ट देयर गाइज! ऑलमोस्ट देयर...शादियों में डांस फ्लोर पर वो नशे में झूमते अंकल याद हैं? हां ऑलमोस्ट वहीं पर हूं मैं.' आशा नेगी के लेटेस्ट वीडियो पर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asha Negi (@ashanegi)

 

बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा बनीं देसी गर्ल, बेली चेन ने खींचा ध्यान, यूजर्स को बताया किससे है प्यार?

कास्टिंग काउच पर बोल चुकी हैं आशा नेगी 
एक्ट्रेस आशा नेगी ने कुछ महीने पहले ही कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि एक गेस्ट कॉर्डिनेटर ने उनसे इशारों इशारों में बताया था कि एक्टिंग की दुनिया में कंप्रोमाइज करना पड़ता है और तब जाकर यहां जगह बन पाती है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह शख्स उन्हें सीधे तौर पर कंप्रोमाइज के लिए नहीं कह रहा था लेकिन उसका कहना था कि बड़े से बड़ा स्टार भी इसी तरह से आगे बढ़ा है. आशा ने तभी सोच लिया था कि अगर ये सब करना होगा तो वह एक्टिंग कभी नहीं करेंगी. इसके बाद आशा नेगी ने अपने दोस्त को तुरंत फोन मिलाया और उन्होंने कहा कि ये होना आम बात है इससे डरने की जरूरत नहीं है. बता दें कि आशा ने टीवी के अलावा फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी धमाल मचाया हुआ है. एक्ट्रेस ने अनुराग बसु की फिल्म लूडो में अहम रोल अदा किया है. वहीं एक्ट्रेस को एकता कपूर की वेब सीरीज बारिश और लव का पंगा में नजर आ चुकी हैं.

Read More
{}{}