trendingNow12694109
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bade Achhe Lagte Hain 4 Promo: शिवांगी जोशी ने शेयर किया नए शो का प्रोमो, रुमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने दिया ये रिएक्शन

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के नए शो बड़े अच्छे लगते हैं 4 का पहला प्रोमो आउट हो चुका है. शिवांगी को रुमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने इस प्रोमो पर सबसे पहले रिएक्ट किया है.   

बड़े अच्छे लगते हैं का प्रोमो हुआ आउट
बड़े अच्छे लगते हैं का प्रोमो हुआ आउट
Garima Singh|Updated: Mar 25, 2025, 08:06 PM IST
Share

Shivangi Joshi New Show: एकता कपूर का सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं अपने नए सीजन के साथ शुरू होने जा रहा है. मेकर्स की ओर से बड़े अच्छे लगते हैं 4 का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है. सामने आए प्रोमो ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. सामने आए प्रोमो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा साथ दिख रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ हफ्ते से ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी के नए शो को लेकर काफी बज था लेकिन इसके नाम से पर्दा नहीं उठाया जा रहा था. साथ ही ये खबर भी पक्की थी कि शिवांगी नए शो में हर्षद के अपोजिट नजर आएंगी. बड़े अच्छे लगते हैं के प्रोमो को देखकर शिवांगी और हर्षद के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

बड़े अच्छे लगते हैं का प्रोमो हुआ आउट
बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं का प्रोमो जारी होते ही छा गया है. शिवांगी जोशी ने चैनल के इस प्रोमो को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'हैपिली मैरिड होना सबका ख्वाब है...पर कैसे? ये सिर्फ इनका राज है.' अभी शो के ऑनएयर डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है. प्रोमो से साफ है कि आने वाले दिनों में हर्षद और शिवांगी दर्शकों को हैपिली मैरिड लाइफ के राज खुलकर बताने वाले हैं. 

 

नमाज पढ़ते-पढ़ते ये क्या करने लगीं गौहर खान? यूजर्स बोले, 'हर जगह मजाक ठीक नहीं'

कुशाल टंडन ने किया रिएक्ट
प्रोमो के सामने आते ही लोगों ने इस पर अपना प्यार उड़ेलना शुरू कर दिया है. टीवी एक्ट्रेस सृति झा ने शिवांगी जोशी के नए शो के प्रोमो पर कमेंट किया है, 'बधाई हो.' टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी की को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस निधि उत्तम ने भी इस पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, 'नए शो के लिए ऑल द बेस्ट शिवांगी.' वहीं शिवांगी जोशी के रुमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने बड़े अच्छे लगते हैं के प्रोमो को लाइक किया है. बता दें कि इस शो के पुराने सीजन में साक्षी तंवर और राम कपूर ने अहम रोल निभाया था. वहीं आखिरी सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार नजर आए थे.

Read More
{}{}