trendingNow12474075
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Indian Idol 15 में कंटेस्टेंट्स पर भड़क गए विशाल ददलानी, सिंगर्स की नकल करने पर लगाई क्लास

Indian Idol 15 के जज विशाल ददलानी का ने सिंगर्स की आवाज की नकल करने वाले कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. विशाल ने कहा कि आप दूसरों की नकल करके कभी भी इंडियन आइडल नहीं बन सकते.

विशाल ददलानी
विशाल ददलानी
Shipra Saxena|Updated: Oct 15, 2024, 09:12 PM IST
Share

Vishal Dadlani Indian Idol 15: 'टैक्सी नंबर 9211', 'सलाम नमस्ते', 'ओम शांति ओम', 'टशन' और अन्य गानों के लिए मशहूर जोड़ी विशाल-शेखर में से संगीतकार विशाल ददलानी ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' में एक कंटेस्टेंट को अपने खास अंदाज में गाने के लिए प्रेज किया. विशाल 'इंडियन आइडल 15' में बादशाह, श्रेया घोषाल के साथ शो में बतौर जज हैं. 'तुम क्या मिले' और 'पहली नजर में' गाने वाले 23 साल के कंटेस्टेंट लक्ष्य को जजों से यह उम्‍मीद थी कि उन्‍हें उनकी परफॉरमेंस बेहद पसंद आएगी. मगर ऐसा नहीं हुआ, जजों ने फेमस सिंगर्स की नकल करने के लिए कंटेस्टेंट्स की जमकर फटकार लगाई.

सिंगर्स की नकल करना गलत

विशाल ने लक्ष्य का ऑडीशन बीच में ही रोक दिया और कहा- 'आप ओरिजनल सिंगर्स के बदलाव अपने गाने में डाल रहे हैं, पहले अरिजीत की आवाज, फिर आतिफ की आवाज में आप अच्छा गा रहे हैं, पर आप अपना नहीं गा रहे हो. ये 'इंडियन आइडल' है यहां से आइडल निकलते हैं; यहां आप नकल करके आगे नहीं बढ़ोगे. अक्सर शो में जब आप दूसरे कलाकारों की नकल करते हैं तो दर्शक आपकी तारीफ करते हैं. क्योंकि वे आपके गानों को उसी तरह सुनना चाहते हैं जैसा वह जानते या सुनते आए हैं.लेकिन, जब तक आप अपनी पहचान नहीं बना लेते तब तक आप कभी स्टार नहीं बन सकते. आप किसी और की नकल करके गाकर इंडियन आइडल नहीं बन सकते.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

 

 

 

 

 

रेस्टोरेंट में गाते रह जाओगे

विशाल ने आगे कहा- 'आप सीखो जरूर, ये बहुत बड़े कलाकार हैं और बहुत अच्छे कलाकार हैं. लेकिन, जिस दिन आप उनकी नकल करने लग जाओगे, उनकी स्टाइल अपना लोगे तो आप होटल, रेस्टोरेंट में गाते रह जाओगे. एक कलाकार बनने के लिए, आपको सही में अपनी जगह खुद ढूंढनी होगी.' 'इंडियन आइडल 15' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}