'बिग बॉस 13' में माहिरा शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद उनका शो के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ भी इश्क शुरू हुआ था. मगर दोनों के ब्रेकअप ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया था. अब माहिरा की जिंदगी में किसी के आने की खबरें हैं. वो भी क्रिकेटर. जी हां, माहिरा शर्मा का नाम मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा है और कैसे ये गॉसिप्स शुरू हुए, चलिए सब बताते हैं.
हुआ ये कि हाल में ही माहिरा शर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ गॉर्जियस फोटोज शेयर की थी. जिसे देख हर फैन का दिल उनपर आ गया था. काले लिबाज में माहिरा की तस्वीरों को मोहम्मद सिराज ने भी लाइक किया. बस इसी कदम के बाद से दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों के किस्से चल पड़े हैं.
माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच डेटिंग की चर्चा क्यों
माहिरा शर्मा की फोटोज पर फैंस ने नोटिस किया कि क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने भी पोस्ट को लाइक किया है. तभी से दोनों को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे. कुछ ने कहा कि ये दोस्ती की शुरुआत है तो कुछ ने कहा कि जरूर दोनों के बीच कुछ पक रहा है. लेकिन ये भी सच है कि दोनों को कभी भी साथ में स्पॉट नहीं किया गया है.
माहिरा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड
माहिरा शर्मा की बात करें तो वह पहले पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में ही हुई थी. वहीं दोनों की दोस्ती और शो में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. लेकिन साल 2023 में दोनो के ब्रेकअप की खबरें आने लगी.
कपूर खानदान का वो 'अभागा सदस्य'! जिसे कभी नहीं मिला लीड रोल, कहलाया परिवार का 'सबसे फ्लॉप एक्टर'
माहिरा शर्मा का गाना
'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में पारस ने स्वीकार किया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. यहां तक कि दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं. काम की बात करें तो हाल में ही माहिरा शर्मा म्यूजिक वीडियो 'विदाउट यू' में नजर आई थीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.