Gaurav Khanna Latest News: इन दिनों 'अनुपमा' वाले अनुज कपाड़िया हर जगह छाए हुए हैं. टीवी एक्टर गौरव खन्ना भले ही अब इस रोल में ना दिखते हो, लेकिन आए दिन सुर्खियों में उनका नाम खूब आता है. हाल ही में एक्टर ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब अपने नाम किया है. अब गौरव के फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस खिताब को जीतने के बाद उनका अगला कदम क्या होगा? क्या वो सलमान खान के 'बिग बॉस' में नजर आएंगे? या फिर 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनेंगे? बता दें कि रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के साथ एक्टर का नाम लंबे समय से जुड़ रहा है. अब एक्टर ने इस शो में हिस्सा लेने की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है.
'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आएंगे गौरव खन्ना?
न्यूज 24 को दिए गए इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने बताया है कि उन्हें इस तरह की खबरों का कोई भी आइडिया नहीं है. एक्टर ने कहा है, 'इस शो के लिए काफी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. मैं अभी कुछ भी नहीं कह सकता हूं. मेरे पास अभी इसके लिए कोई जवाब है ही नहीं. अगर इस बारे में कुछ भी बोलूंगा तो वो भी अफवाह उड़ने लगेगी.'
रियलिटी शो पर गौरव खन्ना ने कही ये बात
एक ओर जहां गौरव ने 'खतरों के खिलाड़ी 15' में हिस्सा लेने की बात पर गोलमोल जवाब दिया. वहीं दूसरी ओर एक्टर ने कहा है कि उन्हें रियलिटी शो में काम करने में मजा आया है और अगर आगे चलकर कोई मजेदार ऑफर आता है तो वो उसे जरूर करेंगे.
टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं गौरव खन्ना
बता दें कि गौरव की गिनती टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में होती है. रुपाली गांगुली स्टारर शो 'अनुपमा' के एक एपिसोड के गौरव डेढ़ लाख रुपये चार्ज कर रहे थे. वहीं 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी के साथ उन्हें 20 लाख रुपये की प्राइजमनी भी मिली है. इस शो में एक हफ्ते के लिए गौरव चार लाख रुपये बतौर फीस ले रहे थे. ऐसे में जाहिर सी बात है कि अगर गौरव 'खतरों के खिलाड़ी 15' करेंगे तो मेकर्स से मुंहमांगी रकम जरूर लेंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.