trendingNow12713018
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने इन्फ्लुएंसर्स पर मारा ताना? कहा- 'सब बना रहे तो फिर...'

टीवी एक्टर करण पटेल ने हाल ही में इंडस्ट्री में काम ना मिलने की बात कही थी. अब 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्टर ने इन्फ्लुएंसर्स को लेकर तंज कसने की कोशिश की है.

इन्फ्लुएंसर्स को लेकर ये क्या बोल गए करण पटेल?
इन्फ्लुएंसर्स को लेकर ये क्या बोल गए करण पटेल?
Garima Singh|Updated: Apr 11, 2025, 06:10 AM IST
Share

Karan Patel takes on Influencers: टीवी के पॉपुलर एक्टर रह चुके करण पटेल लंबे समय बाद सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते दिनों ही करण पटेल ने एक पॉडकॉस्ट में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई शॉकिंग चीजें बताई. इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि पिछले 6 साल से उनके पास कोई खास काम नहीं है. एक जमाने में करण को टीवी के सुपरस्टार का टैग भी मिल चुका है. ऐसे में उनके इस बयान से फैंस को बड़ा झटका भी लगा है. अब 'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने इन्फ्लुएंसर्स को लेकर तंज कसा है.

इन्फ्लुएंसर्स पर ये क्या बोल गए करण?
इन्फ्लुएंसर्स की मार्केट को लेकर बात करते हुए करण पटेल ने कई सारे सवाल उठाए. करण ने कहा, 'सारे ही कंटेंट बनाएंगे तो देखेगा कौन? डेफिनेशन कोई रहा ही नहीं है ना. कंटेंट क्रिएटर...किसी को भी बोलो क्या है? आई एम अ कंटेंट क्रिएटर. कौन सा कंटेंट यार? हमने तो देखा ही नहीं तेरा कंटेंट कोई. और अगर सभी क्रिएट करने लग जाए तो फिर देखेगा कौन?' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Patel (@karan9198)

अंदर से आलीशान हैं Parth Samthaan का मुंबई वाला घर, 45 करोड़ की नेटवर्थ में जीते हैं लग्जरी लाइफ, यहां देखें Inside Photos

अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं करण 
बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में करण पटेल अपने गुस्से की वजह से जाने जाते थे. एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' की शूटिंग के दौरान कई बार लोग उनके गुस्से का शिकार हुए. यहां तक की ऐसी खबरें भी आईं कि अपनी को-स्टार दिव्यांका त्रिपाठी संग उनकी कभी भी नहीं बनी. एक बार तो करण के गुस्से की वजह से मेकर्स को शूटिंग कई घंटों तक रोकनी पड़ी थी. उस दौरान ऐसी खबरें आई थी कि करण ने गुस्से में आकर खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया था. बता दें कि आखिर दफा करण पटेल को 'दारन छू' नाम की फिल्म में देखा गया है. इस फिल्म में करण की पत्नी अंकिता भार्गव ने बतौर प्रोड्यूसर काम किया.

Read More
{}{}