Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 May Spoiler: सुपरहिट टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हर एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब शनिवार के एपिसोड की शुरुआत मायरा उर्फ पूकी के साथ होगी. वह अरमान से अपनी मां का नाम बताने की जिद्द करेगी, लेकिन अरमान गुस्से में उस पर चिल्ला पड़ेगा. उसे इस दौरान अभिरा नजर आने लगेगी, जो अरमान से कह रही होगी कि एक दिन मायरा उसे ढूंढ ही लेगी. ऐसे में अरमान को अपनी बेटी से दूर होने का डर सताने लगेगा. दूसरी तरफ ठगी का शिकार होने के बाद कावेरी सोचेगी कि उन्हें लोन से अभिरा का नाम हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से उसकी जिंदगी खराब हो रही है. हालांकि, अभिरा, कावेरी और विद्या को मुश्किल में नहीं छोड़ेगी और किश्त के पैसों का इंतजाम करने की कोशिश में जुट जाएगी.
गीतांजलि के दिल भी बात जानेंगे दादू
दूसरी ओर दादू, गीतांजलि को समझाएंगे कि वह एक मां तो बन चुकी है, अब उसे पत्नी भी बन जाना चाहिए. इसके बाद वह गीतांजलि से पूछेंगे कि क्या उसे अरमान पसंद है? शो में आगे दिखाया जाएगा कि दादू के साथ मिलकर मायरा फैसला लेगी कि वो अरमान और गीतांजलि की शादी करवा कर ही रहेंगे. मायरा कहेगी कि दोनों साथ में बहुत खुश भी रहते हैं, इसलिए इन दोनों की सगाई करा दें? इसके बाद दादू और मायरा सगाई की तैयारियों में जुट जाएंगे.
अभिरा देगी कावेरी और विद्या का साथ
वहां, अभिरा कहेगी कि वो किसी भी हाल में कावेरी और विद्या का साथ नहीं छोड़ेगी. वह साड़ी के बिजनेस में हाथ बटाएगी. इसके बाद तीनों मिलकर अपने बिजनेस को और पॉपुलर बनाने कोशिश में जुट जाएंगी और सोशल मीडिया पर साड़ियों की फोटोज पोस्ट करेंगी. इसी बीच अभिरा को एक कॉल आएगा, जो मायरा का होगा. वह फोन पर खुद को सिली गर्ल कहेगी जैसे अरमान उसे बुलाता है. मायरा की आवाज सुनकर ही अभिरा को अपनेपन का एहसास होने लगेगा. हालांकि, कावेरी से मायरा की थोड़ी बहस हो जाएगी.
Anupama 24 May Spoiler: अनुपम जमकर करेगी गौतम की डंडे से धुनाई
अभिरा को परी कहेगी पूकी
उधर, दादू, अरमान और गीतांजलि की सगाई की तारीख कल की फिक्स कर देंगे. यहां मायरा कॉल पर अभिरा से कहेगी कि वो सारी साड़ियां माउंट आबू डिलीवर कर दे. अभिरा उसे साड़ी का रेट 5000 रुपये बताएगी. मायरा के पास इतने पैसे न होने के कारण वह उससे वादा करेगी कि वो जल्द ही उसे पूरी पेमेंट कर देगी. इस दौरान मायरा कहेगी कि अभिरा उसके लिए एक परी है, जो सबकी मदद करती है. यहां ऑर्डर मिलने के बाद कावेरी कहेगा कि वो तीनों माउंट आबू जाएंगे, जहां वेकेशन के साथ-साथ अपने साड़ी के बिजनेस को भी बढ़ाएंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.