Mohsin Khan Heart Attack: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक गोयनका का रोल मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने प्ले किया था. इस शो में मोहसिन और शिवांगी जोशी की जोड़ी लोगों को खूब रास आई थी. लेकिन शो से ब्रेक लेने के बाद मोहसिन कई म्यूजिक वीडियो में नजर आए. वहीं अब एक्टर ने शो से ब्रेक लेने के पीछे की वजह का खुलासा किया है. ये वजह ऐसी है जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है.
आया था माइल्ड हार्ट अटैक
मोहसिन खान ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सेहत की वजह से टीवी शोज से ब्रेक लिया था. एक्टर ने कहा- 'उन्होंने कहा डेढ़ साल का ब्रेक लेने का फैसला किया था लेकिन इसे बाद में बढ़ा दिया क्योंकि फैटी लीवर हो गया था.यहां तक कि बीते साल माइल्ड हार्ट अटैक भी आया था.'
अस्पताल में हुए थे एडमिट
एक्टर ने आगे कहा कि 'उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया नहीं था. कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी हो गए थे. जब हार्ट अटैक आया तो 2-3 दिन अस्पताल में रहे. इस वजह से इम्यूनिटी कमजोर हो गई थी. जिस वजह से जल्दी-जल्दी बीमार हो जाता था. लेकिन अब ठीक हूं.'
नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लीवर था
मोहसिन खाने ने कहा कि 'वो नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिव का शिकार हो गए थे. ये बिना ड्रिंक किए भी फैटी लिवर हो जाता है. इसलिए हमेशा अपने सोने और परफेक्ट खाने का ध्यान रखना चाहिए. आपको बता दें,' मोहसिन खान को पॉपुलैरिटी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक के रोल से मिली थी. इसके अलावा 'मेरी आशिकी तुम से ही'. 'निशा और उसके कजिन्स', 'लव बाय चांस' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.