Karan Kundrra on Wedding Plans: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस पॉवर कपल की शादी को लेकर पिछले कुछ हफ्ते से काफी बज बना हुआ है. हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान तेजस्वी प्रकाश की मां ने ये कंफर्म किया है कि उनकी बेटी की शादी 2025 में ही होगी. इसके बाद से इस कपल के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अब करण कुंद्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शादी की प्लानिंग के सवाल पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं.
शादी की बात पर करण कुंद्रा ने किया रिएक्ट
हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो में करण कुंद्रा ने अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश संग धांसू एंट्री मारी थी. जैसे ही तेजस्वी आगे निकल जाती है तभी करण कुंद्रा पैपराजी के साथ मस्ती करते दिखे. एंट्री के दौरान ही करण कुंद्रा ने पैपराजी से मस्ती भरे अंदाज में कहा, 'शुक्र है कि मेरी शादी से टॉपिक चेंज करके तेरी शादी पे चली गई. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में करण कुंद्रा ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक बॉटम के साथ व्हाइट कलर के ही कोट को कैरी किया हुआ है. इस लुक में करण कुंद्रा काफी हैंडसम लग रहे हैं और यूजर्स को उनका ये लुक काफी पसंद भी आ रहा है.
Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे ने किया रवीना टंडन के लुक को कॉपी, यूजर्स बोले, 'एकदम परफेक्ट'
बिग बॉस में मिले थे करण और तेजस्वी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था. इस शो के दौरान ही दोनों करीब आए. दोनों के बीच काफी लड़ाइयां भी हुई लेकिन यहीं से इनके रिश्ते की नींव पड़ी. शो के दौरान कई लोगों ने इनके रिलेशन को फेक भी बताया लेकिन समय के साथ-साथ दोनों का रिश्ता मजबूत ही होता गया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.