Shivangi Joshi Latest Photos: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी पिछले कुछ वक्त से अपनी लवलाइफ की वजह से चर्चा में थीं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम पिछले कुछ समय से एक्टर कुशाल टंडन संग जोड़ा जा रहा था. दोनों कई मौके पर साथ दिखे लेकिन कभी भी डेटिंग रुमर्स पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. अब शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन पर खुलकर प्यार लुटाया है. दरअसल कुशाल टंडन के जन्मदिन के मौके पर शिवांगी जोशी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत ना नोट लिखा है.
शिवांगी जोशी ने यूं लुटाया कुशाल पर प्यार
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने इस नोट में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे कुशाल टंडन.' आपके इस खास दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं! ये साल आपके लिए खुशियों, सफलता और उन सभी चीजों से भरा हो, जो आपका दिल चाहता है। आशा है कि यह साल आपको नए और रोमांचक अवसर, तरक्की और वो सभी खूबसूरत पल देगा, जो आपके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल लेकर आए. आपको जिंदगी में सब कुछ मिले. और हां इस साल आपकी सारी चीट मील्स और भी स्वादिष्ट हो क्योंकि अगर इसे सबसे ज्यादा कोई डिजर्व करता है तो वो आप ही हैं. बहुत सारा प्यार.' एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कुशाल टंडन ने दिल वाली इमोजी बनाई है. बता दें कि शिवांगी जोशी की ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. शिवांगी की पोस्ट पर अब तक 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
इस शो में दिखेंगी शिवांगी जोशी
बीते हफ्ते ही शिवांगी जोशी के नए शो बड़े अच्छे लगते हैं 4 का प्रोमो रिलीज हुआ है. इस शो के प्रोमो को लोगों ने काफी पसंद किया है. कुशाल टंडन ने भी बड़े अच्छे लगते हैं 4 के प्रोमो को पसंद किया. बता दें कि इस शो में शिवांगी जोशी टीवी के जाने-माने एक्टर हर्षद चोपड़ा संग नजर आएंगी. इस शो के पहले प्रोमो को देखकर लोगों ने इसे अभी से हिट बता दिया है. इस फ्रेन्चाइजी का पिछला शो इतना हिट तो नहीं हुआ था लेकिन शुरुआत के दोनों सीजन लोगों को काफी पसंद आए.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.