trendingNow12698331
Hindi News >>टीवी
Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए लिखा लव नोट, कुशाल टंडन को यूं कहा, 'हैप्पी बर्थडे'

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के डेटिंग रुमर्स पिछले कुछ समय से सामने आ रहे हैं. इसी बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने कुशाल के बर्थडे पर एक प्यारा सा लव नोट लिखा है.

वायरल हुई शिवांगी जोशी की पोस्ट
वायरल हुई शिवांगी जोशी की पोस्ट
Garima Singh|Updated: Mar 29, 2025, 06:33 AM IST
Share

Shivangi Joshi Latest Photos: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी पिछले कुछ वक्त से अपनी लवलाइफ की वजह से चर्चा में थीं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम पिछले कुछ समय से एक्टर कुशाल टंडन संग जोड़ा जा रहा था. दोनों कई मौके पर साथ दिखे लेकिन कभी भी डेटिंग रुमर्स पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. अब शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन पर खुलकर प्यार लुटाया है. दरअसल कुशाल टंडन के जन्मदिन के मौके पर शिवांगी जोशी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत ना नोट लिखा है. 

शिवांगी जोशी ने यूं लुटाया कुशाल पर प्यार 
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने इस नोट में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे कुशाल टंडन.' आपके इस खास दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं! ये साल आपके लिए खुशियों, सफलता और उन सभी चीजों से भरा हो, जो आपका दिल चाहता है। आशा है कि यह साल आपको नए और रोमांचक अवसर, तरक्की और वो सभी खूबसूरत पल देगा, जो आपके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल लेकर आए. आपको जिंदगी में सब कुछ मिले. और हां इस साल आपकी सारी चीट मील्स और भी स्वादिष्ट हो क्योंकि अगर इसे सबसे ज्यादा कोई डिजर्व करता है तो वो आप ही हैं. बहुत सारा प्यार.' एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कुशाल टंडन ने दिल वाली इमोजी बनाई है. बता दें कि शिवांगी जोशी की ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. शिवांगी की पोस्ट पर अब तक 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

 

इस शो में दिखेंगी शिवांगी जोशी 
बीते हफ्ते ही शिवांगी जोशी के नए शो बड़े अच्छे लगते हैं 4 का प्रोमो रिलीज हुआ है. इस शो के प्रोमो को लोगों ने काफी पसंद किया है. कुशाल टंडन ने भी बड़े अच्छे लगते हैं 4 के प्रोमो को पसंद किया. बता दें कि इस शो में शिवांगी जोशी टीवी के जाने-माने एक्टर हर्षद चोपड़ा संग नजर आएंगी. इस शो के पहले प्रोमो को देखकर लोगों ने इसे अभी से हिट बता दिया है. इस फ्रेन्चाइजी का पिछला शो इतना हिट तो नहीं हुआ था लेकिन शुरुआत के दोनों सीजन लोगों को काफी पसंद आए.

Read More
{}{}