trendingNow12763319
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के सेट पर आखिरी बार पहुंचीं गर्विता सधवानी? लीप के बाद होगी छुट्टी, शेयर की ये 4 तस्वीरें

Garvita Sadhwani Latest Photos: एक्ट्रेस गर्विता सधवानी टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रुही का रोल प्ले करती हैं. गर्विता लीप के बाद इस सीरियल में नजर नहीं आएंगी. इस बीच सेट से उन्होंने अपने को-स्टार मोहित परमार संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.   

गर्विता सधवानी संग दिखे मोहित परमार
गर्विता सधवानी संग दिखे मोहित परमार
Garima Singh|Updated: May 18, 2025, 06:21 PM IST
Share

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: स्टार प्लस का टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों लीप की खबरों के चलते चर्चा में है. इस टीवी सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स शो में 6 साल का लीप लेंगे. लीप के साथ ही कहानी बदलेगी और इसके साथ नए कलाकार भी जुड़ेंगे. इसी के साथ शो से दो महत्वपूर्ण कलाकारों के किरदार भी खत्म कर दिए जाएंगे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आने के साथ ही एक्ट्रेस गर्विता सधवानी और मोहित परमार की छुट्टी होने वाली है. गर्विता ने अपने एग्जिट की खबरों पर पक्की मुहर भी लगा दी है. इसी बीच सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर गर्विता सधवानी 
गर्विता ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस के साथ मोहित परमार भी नजर आ रहे हैं. गर्विता हरे रंग के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं तो वहीं मोहित कॉटन शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में दिख रहे हैं. दोनों को साथ देखकर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'क्या आप दोनों आखिरी बार सेट पर आए हो?' तो वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'आप दोनों को बहुत मिस करने वाले हैं.'

 

'लीप रुकवा दो ना मैम', Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला से फैंस ने की शिकायत, Sunkissed फोटोज हुई वायरल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी नई एंट्री 
बता दें कि लीप के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुरोहित) अलग हो जाएंगे. दोनों अलग-अलग शहर में रहेंगे. वहीं बेटी पूकी अरमान के साथ होगी. लीप के बाद अरमान आरजे बन जाएगा. आरजे बनने के साथ ही साथ वह पहले से ज्यादा मैच्योर और शांत हो जाएगा. लीप के बाद ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रुहीन अली की एंट्री होने वाली है. रुहीन की एंट्री से अरमान की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है.

Read More
{}{}