Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में 7 साल का लीप आ चुका है. इसी के साथ शो की कहानी भी पूरी तरह से बदल चुकी है. शो में अब तक अरमान और अभिरा की लव स्टोरी ने दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ था. हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं. ऐसे में मेकर्स को भी शो को और दिलचस्प बनाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. वहीं, शो से कुछ कलाकार विदा लेने वाले हैं तो वहीं, इसमें कुछ नए चेहरों की एंट्री भी होने जा रही है.
ये दो कलाकार होंगे शो से बाहर
बताया जा रहा है कि शो में मनोज और संजय का किरदार निभाने वाले कलाकारों का जल्द ही पत्ता साफ होने जा रहा है. लीप के बाद अब इन किरदारों के साथ नए चेहरे देखने को मिलेंगे. हालांकि, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन किरदारों के लिए किन दो नए चेहरों को चुना गया है. वहीं, पिछले ही दिनों धीरज धूपर का नाम भी सामने आया था कहा जा रहा था कि वह शो में अभिरा के नए लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखेंगे, हालांकि, अब इस रोल के लिए नया नाम सामने आ गया है.
शो में हो सकती है राहुल शर्मा की एंट्री
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में धीरज धूपर नहीं, बल्कि राहुल शर्मा को अभीरा के साथ इश्क फरमाते हुए देखा जाएगा.
हालांकि, फिलहाल राहुल के नाम पर भी आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई है, लेकिन वह आते हैं तो यह देखना बहुत दिलचस्प हो जाएगा कि शो के फैंस अभिरा के साथ उनकी जोड़ी को कितना पसंद करते हैं. बता दें कि राहुल शर्मा को हम सभी 'काल भैरव रहस्य' और 'मिटेगी लक्ष्मण रेखा' जैसे टीवी शोज में पहले ही देख चुके हैं.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी ने कैसे उड़ाए थे पंडितजी के भी होश
अभीरा-अरमान की जिंदगी हुई अलग
गौरतलब है कि शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अभिरा (समृद्धि शुक्ला) से अलग होने के बाद अरमान (रोहित पुरोहित) अब अपनी बेटी मारिया और गीतांजलि के साथ ऊटी में रहने लगा है. दूसरी ओर अभिरा उदयपुर में ही अरमान की मां और दादी-सा का ध्यान रख रही है, साथ ही वह अपने सपनों और करियर को एक नया मुकाम देने की कोशिश में जुटी है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.