Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चाची-सा, चाचा-सा और काजल के कहने पर कावेरी दादी-सा, विद्या और अभिरा आखिरकार बंसल हाउस पहुंच जाएंग, जो पहले उनका पौद्दार हाउस हुआ करता था. तीनों यहं कृष की सगाई में शरीक होने के लिए आएंगी. हालांकि, यहां आकर भी तीनों ही कृष और फूफा-सा से कोई बात नहीं करेंगी.
चाची-सा रहेंगी कावेरी की इज्जत
इस बर्ताव को कृष काफी भड़क जाएगा, लेकिन फंक्शन के बीच में वह किसी से कुछ नहीं कहेगा, लेकिन गुस्सा में वह अपने ससुराल वालों और होने वाली पत्नी से दादी-सा, विद्या और अभिरा से नहीं मिलेगा. शो में आगे दिखाया जाएगा कि कृष का बर्ताव देख चाची-सा आगे आएंगी और कृष की होने वाली पत्नी तान्या और उसके घरवालों को दादी से मिलवाते कहेगी.
दादी-सा को हेड ऑफ द फैमिली कहेंगी चाची-सा
इस दौरान चाची-सा कहेगी, 'इनसे मिलिए, ये हैं हेड ऑफ द फैमिली, कृष की नानी-सा.' इसके बाद वह विद्या और अभिरा से भी सभी मेहमानों को मिलवाएगी. इस मौके पर कृष को गुस्सा तो बहुत आएगा, लेकिन वह कुछ कह नहीं पाएगा. हालांकि, जैसे ही कृष यहां अभिरा को अकेले खड़ी देखेगा वह उसके पास आएगा और ताने देना शुरू कर देगा. वहीं, अभिरा उसकी किसी भी बात का जवाब देना जरूर नहीं समझेगी.
दादी-सा मारेंगी थप्पड़
सगाई का फंक्शन खत्म होने के बाद दादी-सा, विद्या और अभिरा अपने घर को लौटने लगेंगी, लेकिन तभी कृष उन्हें रोक लेगा. वह सबके सामने दादी-सा को बेइज्जत करते हुए कहेगा, 'न आप फर्म संभाल पाईं, न अपना घर, न अपना पति और न ही अपने बच्चे.' इतना कहते ही दादी-सा का गुस्सा फूट पड़ेगा और वह कृष के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देंगी. दादी-सा भड़कते हुए कहेंगी, 'हम तो तुम्हें आशीर्वाद देने आए थे, लेकिन तुम थप्पड़ खाने के ही लायक हो.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.