Ranveer Allahbadia Accused Of Non-Cooperation: यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया इन दिनों एक बड़े विवाद में फंसे हुए हैं. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के एक एपिसोड में उनकी कही गई बात पर बड़ा बवाल मचा हुआ है. हालांकि, इस मामले को दो महीने हो चुके हैं, लेकिन मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. रणवीर ने सभी से माफी मांगने के बाद अपने पॉडकास्ट पर वापसी भी कर चुके हैं. लेकिन अब नया मसला सामने आया है.
खबर है कि महाराष्ट्र साइबर सेल उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर सेल ने समे रैना, आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाबादिया और अपूर्वा मुखीजा को पूछताछ के लिए समन भेजा था. समे और आशीष पेश हो गए, लेकिन रणवीर और अपूर्वा ने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब साइबर सेल उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. साइबर सेल का कहना है कि रणवीर और अपूर्वा ने सहयोग नहीं किया, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सकता है.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ा है मामला
इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब रणवीर ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक कंटेस्टेंट से बेहद भद्दा सवाल किया था. उन्होंने पूछा था, 'क्या तुम अपने माता-पिता को हर दिन इंटीमेट होते देखना चाहोगे या खुद शामिल होकर उसे हमेशा के लिए रोक दोगे?'. इस सवाल पर शो के बाकी जज हंस पड़े, लेकिन बाद में इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर लोगों ने अपनी खासी नाराजगी जाहिर की. विवाद के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर को खरी-खोटी भी सुनने को मिली.
2 महीने तक खूब चला विवाद
उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हो गईं. मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को भी दखल देना पड़ा. आयोग ने रणवीर के बयान को समाज के लिए शर्मनाक बताते हुए उनके मेंटल स्टेज तक पर सवाल उठाए, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत जरूर दी, लेकिन उनके सवाल को 'अश्लील' और 'गंदी सोच' बताया. कोर्ट के इस बयान के बाद मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ गया.
हाल ही में की पॉडकास्ट पर वापसी
विवादों के बीच रणवीर ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पॉडकास्ट पर वापसी की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सभी से माफी मांगी और एक और मौका मांगा. उन्होंने कहा, 'प्यारे इंडिया, मुझे एक और मौका दीजिए'. उन्होंने आगे कहा कि अब वो अपने पॉडकास्ट की क्वालिटी को और बेहतर बनाएंगे और हर हफ्ते 4 एपिसोड लाएंगे, जिसमें भारत के इतिहास, संस्कृति और पर्सनल ग्रोथ से जुड़ी बातें होंगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.