trendingNow12714463
Hindi News >>टीवी
Advertisement

इधर रणवीर अल्लाहबादिया ने यूट्यूब पर की वापसी, उधर साइबर सेल कर रही कानूनी कार्रवाई की तैयारी, आखिर क्या है पूरा मामला?

Ranveer Allahbadia: हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर वापसी करने वाले यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र साइबर सेल उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Ranveer Allahbadia Accused Of Non-Cooperation
Ranveer Allahbadia Accused Of Non-Cooperation
Vandana Saini|Updated: Apr 12, 2025, 11:53 AM IST
Share

Ranveer Allahbadia Accused Of Non-Cooperation: यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया इन दिनों एक बड़े विवाद में फंसे हुए हैं. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के एक एपिसोड में उनकी कही गई बात पर बड़ा बवाल मचा हुआ है. हालांकि, इस मामले को दो महीने हो चुके हैं, लेकिन मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. रणवीर ने सभी से माफी मांगने के बाद अपने पॉडकास्ट पर वापसी भी कर चुके हैं. लेकिन अब नया मसला सामने आया है. 

खबर है कि महाराष्ट्र साइबर सेल उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर सेल ने समे रैना, आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाबादिया और अपूर्वा मुखीजा को पूछताछ के लिए समन भेजा था. समे और आशीष पेश हो गए, लेकिन रणवीर और अपूर्वा ने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब साइबर सेल उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. साइबर सेल का कहना है कि रणवीर और अपूर्वा ने सहयोग नहीं किया, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सकता है. 

'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ा है मामला

इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब रणवीर ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक कंटेस्टेंट से बेहद भद्दा सवाल किया था. उन्होंने पूछा था, 'क्या तुम अपने माता-पिता को हर दिन इंटीमेट होते देखना चाहोगे या खुद शामिल होकर उसे हमेशा के लिए रोक दोगे?'. इस सवाल पर शो के बाकी जज हंस पड़े, लेकिन बाद में इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर लोगों ने अपनी खासी नाराजगी जाहिर की. विवाद के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर को खरी-खोटी भी सुनने को मिली.

‘उसकी हिम्मत कैसे हुई, उसको माफी मांगनी चाहिए...’, ‘केसरी 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण जौहर को आखिर क्यों आया इतना गुस्सा?

2 महीने तक खूब चला विवाद

उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हो गईं. मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को भी दखल देना पड़ा. आयोग ने रणवीर के बयान को समाज के लिए शर्मनाक बताते हुए उनके मेंटल स्टेज तक पर सवाल उठाए, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत जरूर दी, लेकिन उनके सवाल को 'अश्लील' और 'गंदी सोच' बताया. कोर्ट के इस बयान के बाद मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ गया.

हाल ही में की पॉडकास्ट पर वापसी

विवादों के बीच रणवीर ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पॉडकास्ट पर वापसी की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सभी से माफी मांगी और एक और मौका मांगा. उन्होंने कहा, 'प्यारे इंडिया, मुझे एक और मौका दीजिए'. उन्होंने आगे कहा कि अब वो अपने पॉडकास्ट की क्वालिटी को और बेहतर बनाएंगे और हर हफ्ते 4 एपिसोड लाएंगे, जिसमें भारत के इतिहास, संस्कृति और पर्सनल ग्रोथ से जुड़ी बातें होंगी. 

Read More
{}{}