trendingNow12770560
Hindi News >>टीवी
Advertisement

YRKKH New Twist: अभिरा पहली बार बेटी से करेगी फोन पर बात, कृष दिखाएगा पिता को ही ठेंगा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23rd May 2025 Spoiler: कहानी में हर दिन जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा आखिरकार पहली बार अपनी बेटी से फोन पर बात कर पाएगी.

YRKKH New Twist: अभिरा पहली बार बेटी से करेगी फोन पर बात, कृष दिखाएगा पिता को ही ठेंगा
Bhawna Sahni|Updated: May 23, 2025, 08:02 PM IST
Share

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23rd May 2025 Spoiler: सुपरहिट टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. बीते कई सालों से यह दर्शकों को फेवरेट शो बना हुआ है. इस सप्ताह ने टीआरपी की लिस्ट में तीसरे पायदान पर कब्जा भी जमाया है. शो में हर दिन मजेदार कहानी देखने को मिल रही है. पिछले ही दिनों मेकर्स शो में सात साल का लीप लाए हैं. इसके बाद ही कहानी और इसके किरदार पूरी तरह से बदल चुके हैं. अब तक शो में हमने देखा कि अरमान और पूकी के अलग होने का जिम्मेदार अभिरा खुद को मानती है. हालांकि, वह इस बात से पूरी तरह अनजान है कि पूकी के मिलने के बाद अरमान ही उसे लेकर अभिरा से दूर हो गया.

कृष दिखाएगा घमंड
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरे घर और फर्म का आधिकारिक मालिक कृष बन चुका है. अब काजल से लेकर मनोज तक हर छोटे-मोटे काम के लिए भी कृष की इजाजत ले रहे हैं. यहां तक कि संजय भी अब अपने बेटे कृष की उंगलियों पर नाचने लगा है. इस दौरान किराया, कृष से इस बात से लिए गुस्सा होगी कि उसने कावेरी के साथ बुरा बर्ताव किया है. ऐसे में कृष उसे घमंड दिखाते हुए कहेगा, 'तूने आज जो कपड़े पहने हैं वो भी मेरे पैसे के हैं. जो खा रही है वो भी मेरे पैसों का है. इसलिए मुझसे ऊंची आवाज में बात मत करने की गलती मत करना.'

स्कैम में फंसेंगी कावेरी-विद्या 
दूसरी ओर कावेरी और विद्या किसी अनजान शख्स को बैंक का कर्मचारी समझकर उसे पैसे दे आएंगी. इसके बाद अभिरा को पता चलता है कि उनके पैसे को अब तक बैंक में जमा ही नहीं हुए हैं. इस दौरान अभिरा को एहसास होगा कि उनके साथ स्कैम हो गया है. वहीं, बैंक वाले किश्त जमा न होने की वजह से अभिरा पर पेनाल्टी लगा देते हैं.

पूकी पर नाराज होगा अरमान
उधर, पूकी और अरमान बाजार जाएंगे. यहां पूकी को एक कपल दिखेगा, जिन्हें देखकर वह अरमान और गीतांजलि की शादी कराने का सोचेगी. वह कपल को बताएगी कि अरमान और गीतंजलि उसके पेरेंट्स हैं. तभी अरमान उसकी बातें सुन लेगा और बहुत भड़क जाएगा. अरमान जब इस बारे में पूकी से सवाल करेगा तो वह कहेगी कि उसे मां चाहिए. पूकी कहेगी, 'आज तक आपने मुझे मेरी का नाम तक नहीं बताया है, ऐसा क्यों? इस दौरान अरमान को बार-बार अभिरा याद सताने लगेगी.'

'धज्जियां उड़ा दूंगा'... किस पर इतनी बुरी तरह भड़के सुनील शेट्टी, खुलेआम दी धमकी

मायरा से बात करेगी अभिरा
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा साड़ियों का बिजनेस ऑनलाइन करने का फैसला लेगी. उसे मायरा की ओर से उसका पहला ऑर्डर मिलेगा. वो एक बार में ही सारी साड़ियां खरीद लेगी. अभिरा से बात करते हुए मायरा कहेगी, 'आप बहुत अच्छी हो, मैं आपको आज से परी बुलाऊंगी.' मायरा से बात करके अभिरा को एक कनेक्शन महसूस होगा. दरअसल, मायरा ही अभिरा की बेटी है. इसी के साथ कहानी में एक और नया ट्वीस्ट आने की दस्तक भी दिखाई देने लगी है.

Read More
{}{}