trendingNow12772891
Hindi News >>टीवी
Advertisement

YRKKH 25 May Twist: काजल और मनीषा के ड्रामे में फंस जाएगा कृष, अरमान को भी होना पड़ेगा मजबूर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 May Spoiler: शो में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा एक बार फिर से अपनी बेटी की तलाश में निकलेगी. दूसरी ओर मनीषा और काजल, कृष के सामने एक नया ड्रामा शुरू कर देंगी.

YRKKH 25 May Twist: काजल और मनीषा के ड्रामे में फंस जाएगा कृष, अरमान को भी होना पड़ेगा मजबूर
Bhawna Sahni|Updated: May 25, 2025, 05:38 PM IST
Share

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 May Spoiler: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लीप के बाद के मेकर्स दर्शकों को शो के साथ जोड़कर रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में हर दिन कहानी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. अब तक हम शो में देख चुके हैं कि मायरा किसी भी हाल में अपने पिता अरमान की शादी गीतांजलि से करवाना चाहती है. इसके लिए उसने दादू के साथ मिलकर दोनों की सगाई की दिन भी फिक्स कर दिया है और अभिरा को ऑर्डर देकर साड़ी भी मंगवा ली है. ऐसे में कहानी अपने नए मोड़ पर आ पहुंची है.

मायरा को होगी चिंता
अब अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि के लिए साड़ी खरीदने के लिए मायरा अपनी गुल्लक तोड़ देगी. वह गुल्लक के सारे पैसे इकट्ठा करने इन्हें गिनने लगेगी, लेकिन वह देखेंगी कि उसके पास 5 हजार रुपये इक्ट्ठा नहीं हो पाए हैं. इसे लेकर मायरा काफी टेंशन में आ जाएगी और भगवान से प्रार्थना करेगी कि इस मुश्किल का कोई भी समाधान निकल जाए.

बेटी के लिए परेशान होगा अरमान
दूसरी ओर अरमान अपनी बेटी को लेकर परेशान है कि वह इतनी मेहनत करने के बावजूद अपनी बेटी की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है. हालांकि, ऐसे में गीतांजलि उसे समझाने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन अरमान को उसकी एक भी बात समझ नहीं आएगी और वह कुछ नहीं सुनेगा. अरमान को अपनी समस्या का कोई हल नहीं मिल पाएगा. वहां, अभिरा अपनी बेटी पूकी को ढूंढने की हर कोशिश कर रही हैं. वह अपनी बेटी का पता लगाने के लिए एक बार फिर से पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी.

फिर पूकी को ढूंढेगी अभिरा
अभिरा पुलिस से पूछेगी कि क्या उन्हें पूकी के बारे में कोई जानकारी मिली? इस पुलिस अभिरा से कहेगी कि अब तो पूकी बड़ी हो गई होगी और इस तस्वीर के जरिए उसे ढूंढ़ पाना बेहद मुश्किल है. कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा गुजरी बातें याद करेगी. वह सोचेगी कि कैसे वो पूकी के खोने पर टूट जाएगी.

काजल और मनीषा करेंगी ड्रामा
वहीं रूही, दक्ष को लेकर जापान शिफ्ट हो जाएगी. उसके साथ पूरा गोयनका परिवार भी जापान चला गया है. यहां, काजल और मनीषा की झड़प हो जाएगी. इसके बाद कृष इस बात के लिए तैयार हो जाएगा कि अभिरा, विद्या और कावेरी को उसकी सगाई में बुला लिया जाए. इतना सुनते ही काजल और मनीषा तुरंत तीनों को इनवाइट करने के लिए कॉलोनी में चली जाएंगी.

मुकुल देव को लेकर पूजा भट्ट ने कही ऐसी बात, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'आजादी के रास्ते...

अरमान पर दबाव बनाएगा बॉस
उधर, अरमान का बॉस उससे कहेगा कि उसे रेडियो पर दिल टूटे आशिकों और एक्स कपल्स की कहानी सुनानी होगी. हालांकि, अरमान उससे साफ शब्दों में कह देगा कि वो ऐसा बिल्कुल नहीं करेगा. लेकिन जब बाद में अरमान का बॉस उसे पैसों को लेकर ताने मारेगा तो वह न चाहते हुए भी रेडियो पर इस तरह की कहानियां सुनाने के लिए तैयार हो जाएगा.

Read More
{}{}