trendingNow12672574
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Yuvika Chaudhary ने प्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, 'मैं अपनी मां के घर'

टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के तलाक की अफवाह लम्बे समय से उड़ रही है. लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद अब युविका चौधरी ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में सफाई दी है कि आखिर वह अपनी मां के घर क्यों रहने लगी हैं?

तलाक की खबरों पर युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी
तलाक की खबरों पर युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी
Garima Singh|Updated: Mar 07, 2025, 04:57 PM IST
Share

Yuvika Chaudhary On Divorce Rumours: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ब्रेकअप और पैचअप आम बात हो चुकी है. कई दफा ऐसी खबरें सेलेब्स के फैंस का दिल तोड़ देती है. बीते कुछ समय से एक्ट्रेस युविका चौधरी की पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी दांव पर लगी हुई है. दरअसल दोनों ने ही बेटी के लिए अलग-अलग स्पेशल नोट लिखा था और तभी से दोनों के अलगाव की अफवाह उड़ने लगी। इसके बाद ही प्रिंस नरूला के बर्थडे से भी युविका चौधरी गायब रहीं और इसके बाद तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया. इसी बीच युविका चौधरी ने तलाक की उड़ रही अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने सफाई दी है कि घर में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के चलते वह अपनी मां के घर चली गई थी। 

तलाक की अफवाहों से टूट गए हैं प्रिंस नरूला 
ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में युविका चौधरी ने कहा है, 'पैरेंटहुड हम दोनों के लिए ही एक नई जर्नी है. मैं इसी वजह से इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया. प्रिंस काफी इमोशनल हैं और ऐसी अफवाहों से उन्हें बहुत फर्क पड़ता है, लेकिन कई दफा मुझे लगता है कि ऐसी अफवाहों पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है. एक समय मैंने कहा था कि प्रिंस बिजी है तो मेरे कहने का मतलब था कि वह काम के साथ बिजी है. तब लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मैं अपनी मां के साथ रहने लगी हूं. मेरे घर में लग रहे कंस्ट्रक्शन के काम की वजह से ये हुआ था. मुझे नहीं लगता है कि अब मैं बैठकर लोगों को मैं ये एक्सप्लेन करूं.'

 

 

Upcoming TV Shows: 'नागिन' समेत टीवी पर दस्तक देंगे ये 7 शोज, TRP लिस्ट में खराब होगी 'अनुपमा' की हालत

बिग बॉस के सेट पर हुई थी प्रिंस और युविका की मुलाकात 
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 9 में हुई थी। इस दौरान ही दोनों करीब आए लेकिन कहने वाले यही कहते रहे कि दोनों अलग हो जाएंगे. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी रचा ली. बीते साल ही दोनों एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं. 

Read More
{}{}