trendingNow12376599
Hindi News >>टीवी
Advertisement

कपिल शर्मा के शो से हुआ कंपेरिजन तो भड़क गए जाकिर हुसैन, बोले- हम लोग बस अपना...

Zakir Khan का शो आपका अपना जाकिर लगातार सुर्खियों में है. ये शो सोनी चैनल पर उसी टाइम पर आ रहा है जिस पर कपिल का शो आता था. ऐसे में दोनों शोज के बीच हो रहे कंपेरिजन पर जाकिर हुसैन ने खुलकर बात की.  

जाकिर हुसैन और कपिल शर्मा
जाकिर हुसैन और कपिल शर्मा
Shipra Saxena|Updated: Aug 09, 2024, 07:24 PM IST
Share

Zakir Khan on Replace Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ऑफ एयर होने के बाद टीवी पर जाकिर हुसैन का रियलिटी शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यहां तक कि उनके शो का कपिल शर्मा के शो से लगातार कंपेरिजन भी किया जा रहा है. इस बीच जाकिर हुसैन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कपिल और अपने शो को लेकर खुलकर बात की. जाकिर ने कहा कि कंपेरिजन करना ही गलत है मैं उन्हें कैसे कंपीट कर सकता हूं.

सेम टाइम पर सोनी पर आ रहा शो
जाकिर हुसैन (Zakir Khan) का शो आपका अपना जाकिर सोनी चैन पर उसी टाइम पर टेलीकास्ट हो रहा है जिस टाइम पर कपिल का शो आता था. कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर जैसे ही शिफ्ट हुआ तो जाकिर का शो सेम टाइम पर टेलीकास्ट होने लगा. जिसके बाद से दोनों शोज का कंपेरिजन और कपिल के शो को रिप्लेस करने की खबरें लगातार आ रगी हैं. इन सभी को लेकर जाकिर ने हाल ही में टीवी 9 से बातचीत की. जाकिर ने कहा- 'मुझे कमपेरिजन पसंद नहीं है. वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. मैं उनसे कैसे कंपीट कर सकता हूं. वो बेहतरीन हैं. जब उनका शो सक्सेसफुल हुआ तो मुझे दिल्ली में बैठे हुए भी बेनिफिट हुआ क्योंकि मैं एक स्मॉल टाइम कॉमेडियन था. मुझे बाद में भी इसका फायदा मिला जब मैं मुंबई आया और इसे अपना पेशा बनाया. अगर कोई एक इंसान सही से अपनी जॉब करता है तो सभी को बेनिफिट होता है.'

 

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zakir Khan (@zakirkhan_208)

बचपन में बनीं वीराना की भूतनी, पत्रकार के किरदार ने बनाया टॉप एक्ट्रेस, अवॉर्ड शो में हुई खूब बेइज्जती; अब छोटे-मोटे रोल कर रहीं गुजारा

हम लोग सिर्फ अपना काम कर रहे हैं
जाकिर ने आगे कहा- 'मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं.वो जब मुझसे मिले तो बहुत प्यार से मिले.तो हम लोग कैसे कंपीट कर सकते हैं? हम लोग बस अपना काम कर रहे हैं.  इस शो के जरिए जाकिर ने टीवी में बतौर होस्ट डेब्यू किया है. जिसमें quirky panel में श्वेता तिवारी, रित्विक धनजानी, गोपाल दत्त और परेश हैं.'

 

Read More
{}{}