Munawar Faruqui On Marrying Mehzabeen Coatwala: स्टैंडअप कॉमेडियन और ओटीटी तक छाने वाले मुनव्वर फारूकी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में मुनव्वर फारूकी की सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया. इसी बीच मुनव्वर फारूकी फराह खान के ब्लॉग में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी खास बातें का खुलासा किया. साथ ही मुनव्वर ने मेहजबीन कोटवाला संग निकाह करने की वजह भी बताई.
इस वजह से मुनव्वर ने की शादी
कॉमेडियन ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी से मिलने के सिर्फ एक महीने बाद ही शादी कर ली. दरअसल, अपने ब्लॉग में फराह खान ने मुनव्वर फारूकी को उनकी चमक के बारे में चिढ़ाते हुए कहा कि शादी उन्हें सूट करती है, तो मुनव्वर ने इसकी कारण बताई. मुनव्वर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के लिए शादी की. उनका ये जवाब सुनकर फराह खान भी हैरान हो गईं. मुनव्वर ने कबूल किया, 'मैंने जिससे शादी की, वो शादी एक महीने पहले ही फिक्स हुई थी.'
मुनव्वर ने कहा कि बिग बॉस 17 के घर में रहने के दौरान उनकी शादी की कोई प्लानिंग नहीं थी. बल्कि लोगों ने उन्हें गलत समझा क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक बयान नहीं दिए. उन्होंने खुलासा किया कि जब वह बिग बॉस 17 में थे तो उन्हें ये भी नहीं पता था कि उनकी होने वाली पत्नी कौन होगी. मुनव्वर फारूकी ने बताया कि बिग बॉस 17 के बाद वे काम में बिजी हो गए, जबकि उनका बेटा मिकेल अपनी बहन के साथ रहने लगा. उन्होंने अपने बेटे के साथ करीब 6-7 दिन बिताए, लेकिन जाने से पहले उन्हें एहसास हुआ कि मिकेल को उनकी कितनी जरूरत है क्योंकि वे लगातार उसे गले लगाते रहते थे.
मेहजबीन कोटवाला के बारे में बताया
इस एहसास ने मुनव्वर को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अपने बेटे को कैसे अपने पास रखें. तब उन्होंने शादी करने का फैसला किया. मुनव्वर ने कहा, 'उसके (अपने बेटे) लिए ही मैंने यह फैसला लिया. वहीं, अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला के बारे में बताते हुए मुनव्वर ने कहा, 'उनकी स्थिति काफी हद तक मुझसे मिलती-जुलती थी. उनकी एक 10 साल की बेटी है. ऐसे में जब मुझे इस बात का एहसास हुआ तो मैंने तुरंत मेहजबीन से शादी के लिए पूछा.