trendingNow12830548
Hindi News >>मनोरंजन
Advertisement

23 साल ही उम्र ने शादी करना चाहती थी फराह खान; मां ने दी थी घर से निकालने की धमकी

Farah Khan ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उनकी मां शादी के खिलाफ थी....  

23 साल ही उम्र ने शादी करना चाहती थी फराह खान; मां ने दी थी घर से निकालने की धमकी
Swati Singh|Updated: Jul 08, 2025, 06:52 AM IST
Share

फिल्म निर्माता, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर फराह खान ने हाल ही में अपने यूट्यूब ब्लॉग में अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए. अब्प्नी शादी की बात शेयर करते हुए फराह ने कहा कि वो 23 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं. उस समय उन्हें लगता था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है. फराह ने कहती हैं, 'मेरी मां ने तब मुझे चेतावनी दी थी, 'अगर तुमने इतनी कम उम्र में शादी की, तो मैं तुम्हें घर से निकाल दूंगी.'

शादी पर क्या बोलीं फराह खान?

वहीं फराह खान ने उस पल को याद करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'दूसरे माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियां शादी कर लें और तुम मेरी दुश्मन हो.' हालांकि, फराह ने ये बात स्वीकार कि आज वो ये मानती हैं कि देर से शादी करना उनके लिए वरदान साबित हुआ. उन्होंने कहा, 'मैं आभारी हूं कि मेरी शादी 40 की उम्र में हुई. मेरे तीन खूबसूरत बच्चे हैं, एक अच्छा पति है और मैं बहुत खुश हूं. 40 की उम्र में आप जो चाहें कर सकते हैं.'

'मैं हूं ना' के सेट पर हुई थी शिरीष कुंदर से मुलाकात

बता दें कि फराह खान की मुलाकात फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर शिरीष कुंदर से हुई थी, जो उस समय एडिटर थे. शिरीष 21 फिल्मों का एडिटिंग कर चुके हैं और उन्होंने फिल्म 'जान-ए-मन' से निर्देशन में कदम रखा. फराह और शिरीष की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, खासकर इसलिए क्योंकि फराह उम्र में शिरीष से आठ साल बड़ी हैं.

इसके अलावा, फराह ने फिल्मों से यूट्यूब की ओर रुख करने को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया, 'मैंने फिल्म स्क्रिप्ट लिखी थीं, लेकिन स्टार्स की डेट्स का वेट करना मुझे टेंशन देता था. लोग सोचते हैं कि मशहूर होने के बाद कोई चिंता नहीं रहती, लेकिन ऐसा नहीं है. सबसे बड़े सितारे भी टेंशन में रहते हैं.'

Read More
{}{}