Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन के खिलाफ पलटवार तेज होता जा रहा है. ट्रंप ने दुनियाभर के बाकी देशों को राहत देने के बाद चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ को 90 दिन के लिए रोकने की घोषणा की है. चीन के अलावा बाकी देशों को भी ट्रंप ने टैरिफ से 90 दिन के लिए राहत दी है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद बने पॉजिटिव माहौल का असर भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को देखा गया. इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार का बीएसई सूचकांक 2,748 अंक टूटकर बंद हुआ था. गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी का सिलसिला देखा गया था.
बाजार ने शुरुआती सत्र में ही बनाया रिकॉर्ड
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी 50 इंडेक्स 22,695 अंक के ऊपर खुला और शुरुआती ट्रेड के दौरान 22,874 अंक के इंट्राडे हाई लेवल को छू गया. बीएसई सेंसेक्स 74,835 अंक पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनट के अंदर 75,319 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. इसका असर यह हुआ कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक से ज्यादा चढ़ गया. इसी तरह बैंक निफ्टी आज 50,634 अंक पर खुला और बैंकिंग इंडेक्स बाजार खुलने के कुछ ही मिनट के अंदर 826 अंक का प्रॉफिट दर्ज करते हुए 51,066 के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया.
सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली
दोपहर करीब 12 बजे सेंसेक्स करीब 1500 अंक चढ़कर 75,411 अंक पर पहुंच गई. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली. बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2% से ज्यादा का उछाल आया, जबकि मिड-कैप इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 1.85% से ज्यादा चढ़ गया. सुबह 10:30 बजे तक बीएसई में लिस्टेड 281 शेयर ने सर्किट टच किया, जिनमें से 183 बीएसई-लिस्टेड शेयर अपर सर्किट पर और 98 बीएसई-लिस्टेड शेयर शुक्रवार को लोअर सर्किट पर पहुंच गए. आइए जानते हैं शेयर बाजार में आज तेजी आने का कारण-
शेयर बाजार में क्यों आई तेजी?
शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार भारतीय बाजार में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से उठाए कदम के कारण आई है. उनहोंने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (चीन को छोड़कर) 90 दिन के लिए टाल दिया है. बाजार में आई शुरुआती तेजी का क्रेडिट आरबीआई की पॉलिसी को भी दिया जा रहा है. आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती करने के साथ ही 2026 में 4% महंगाई दर का अनुमान लगाया है. आरबीआई ने कंपनियों के Q4 के बेहतर परिणामों की तरफ इशारा किया है.
ट्रंप के टैरिफ पर रोक
शेयर बाजार में यह तेजी चीन को छोड़कर 90 दिन के लिए ट्रंप की तरफ से टैरिफ पर राहत दिये जाने के कारण आई मानी जा रही है. हालांकि, टैरिफ में सबसे अहम बात यह है कि अमेरिका की तरफ से भारतीय निर्यात को छूट दी गई है. इस कदम ने शुक्रवार सुबह के शुरुआती ट्रेड के दौरान दलाल स्ट्रीट में खरीदारी को बढ़ावा दिया है.
चीन में बिकवाली, भारत में लिवाली
डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिन की शुल्क छूट में चीन को बाहर रखा है. इसके उलट भारत पर लगाए गए 26% अतिरिक्त टैरिफ पर रोक लगा दी है. इससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के ‘sell China buy India’ यानी चीन में बिकवाली और भारत में लिवाली पर दांव लगाने की उम्मीद है. बसाव कैपिटल के फाउंडर संदीप पांडे ने कहा, 'कोविड महामारी के दौरान दुनिया ने सेमीकंडक्टर चिप निर्माण पर चीन की कंपनियों की तरफ से मचाई गई तबाही देखी. उस समय यह साफ हुआ कि चीन पर ज्यादा निर्भरता आपदा का कारण बन सकती है.
आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में कटौती
रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती भी तेजीड़ियों के दिमाग में है. उम्मीद है कि आरबीआई की एमपीसी बैठक के नतीजों के बाद बैंक भी ब्याज दर में कटौती करेंगे. बाजार का अनुमान है कि आरबीआई की तरफ से ब्याज दर में कटौती से लिक्विडिटी की कमी नहीं होगी. इससे भी शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 में 4% महंगाई दर का अनुमान लगाया है, इससे भी बाजार में निवेश को बढ़ावा मिल रहा है.
बियर शॉर्ट कवरिंग
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ था. इसके बाद गुरुवार को अधिकांश ग्लोबल मार्केट सूचकांक में मजबूत खरीदारी देखी गई. बुधवार को बड़ी संख्या में शॉर्ट पोजीशन बीच रहने के कारण गुरुवार को शेयर बाजार की छुट्टी के बाद आज जब एनएसई और बीएसई खुले तो बियर ने तुरंत अपनी शॉर्ट पोजीशन को कवर कर लिया. यह भी भारतीय बाजार में तेजी का प्रमुख कारण बताया जा रहा है.
चौथी तिमाही में बेहतर परिणाम की उम्मीद
आरबीआई की तरफ से ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के साथ ही उम्मीद जताई गई कि चौथी तिमाही में बैंकिंग सेक्टर से मजबूत नतीजों की उम्मीद है. यह लगातार इंडस्ट्रियल मांग का संकेत देता है. इसलिए दलाल स्ट्रीट भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतर Q4 2025 परिणामों की उम्मीद कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज की तरफ से किसी भी प्रकार के निवेश से जुड़ी जानकारी नहीं दी जाती. संबंधित आर्टिकल में दी गई जानकारी विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों की हैं. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क जरूर करें.)