trendingNow12777774
Hindi News >>Explainer
Advertisement

तो क्या DOGE पर भी लगेगा ताला? एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ.. तो दुनियाभर में शुरू हुई ये चर्चा

US Government Efficiency: सरकार में आने से पहले ही बड़े ही जोर-शोर से ट्रंप और मस्क इस डिपार्टमेंट का प्रचार किया था. सरकार में आते ही इस डिपार्टंमेंट ने ऐसी छंटनी कर दी कि अमेरिका का एक तबका ही कांप उठा था. अब सवाल है कि DOGE नाम के इस विभाग का क्या होगा.

तो क्या DOGE पर भी लगेगा ताला? एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ.. तो दुनियाभर में शुरू हुई ये चर्चा
Gaurav Pandey|Updated: May 29, 2025, 11:46 AM IST
Share

Donald Trump DOGE Plan: अमेरिकी चुनाव के इतिहास में ट्रंप का दूसरी बार चुना जाना वैसे ही बहुत बड़ा चैप्टर रहा. लेकिन एक शख्स ने इस चुनाव में जो तड़का लगाया उसे शायद ही कोई भूल पाएगा. वो थे एलन मस्क. वे ट्रंप सरकार में शामिल हुए और एक ऐसा विभाग संभाला जो चर्चा में रहा. अब वे ट्रंप सरकार से अलग हो रहे हैं तो यह सवाल उठ गया कि उस विभाग का क्या होगा. मस्क ने स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉयी और DOGE Department of Government Efficiency के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. इस विभाग को अमेरिकी नौकरशाही में ऐतिहासिक सुधार लाने के मकसद से बनाया गया था. क्या यह विभाग भी अब बंद होने जा रहा है.

वैसे तो मस्क ने रिजाइन करने के बाद ट्रंप का आभार जताया और कहा कि वे जिस उद्देश्य से आए थे उनकी वह सेवा अवधि पूरी हो गई है. उन्होंने भरोसा जताया कि DOGE का विजन भविष्य में और मजबूत होगा. शुरुआत में मस्क ने इस विभाग के तहत सरकारी खर्चों में दो ट्रिलियन डॉलर तक की कटौती की रणनीति बनाई थी. लेकिन रिजाइन करते समय उन्होंने कुछ नहीं कहा.

तो आखिर मिशन पूरा हो गया?

वैसे तो DOGE की शुरुआत 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद हुई थी. लेकिन मस्क और ट्रंप पहले ही इसका ऐलान कर चुके थे. इसका मकसद अमेरिकी सरकार के खर्चों में कटौती, भ्रष्टाचार पर अंकुश और नौकरशाही की जटिलताओं को खत्म करना था. एलन मस्क को इसका चेहरा बनाया गया था और उन्हें दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति कहा जा रहा था. विभाग की कार्यप्रणाली को 'द मैनहट्टन प्रोजेक्ट' जैसा करार दिया गया था जिससे जुलाई 2026 तक व्यापक सुधारों की उम्मीद जताई गई थी. 

ज्यादातर विवादों में ही रहा DOGE

अमेरिकी हलकों में यह छाया रहा. शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में कटौतियों के कारण अमेरिका के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए. यहां तक कि शिक्षक स्वास्थ्यकर्मी और यूनियनें सड़कों पर उतरीं और DOGE को लोकतंत्र विरोधी बताया गया. हालत यह हो गई कि टेस्ला के शोरूम्स में विरोध तक हुए. क्योंकि मस्क की भूमिका को कॉर्पोरेट और राजनीति के खतरनाक मेल के रूप में देखा गया. Tesla Takedown जैसे आंदोलन अमेरिका और यूरोप तक फैल गए.

अब इसका क्या होगा.. क्या भविष्य अधर में है?

एलन मस्क DOGE को छोड़ चुके हैं, तो सवाल उठ रहा है कि इस महत्वाकांक्षी योजना का नेतृत्व कौन करेगा. ट्रंप ने साफ किया है कि DOGE एक सीमित अवधि का विभाग है और यह 4 जुलाई 2026 तक कार्य करेगा. लेकिन मस्क के जाने के बाद इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है कि अगला प्रमुख कौन होगा. माना जा रहा है कि इसकी जिम्मेदारी अब किसी कैबिनेट सचिव को सौंपी जा सकती है. लेकिन फिलहाल सब कुछ अटकलों पर आधारित है. इतना जरूर है कि इस विवादास्पद विभाग का भविष्य अब पहले से कहीं अधिक अनिश्चित दिख रहा है.

एक अलोकप्रिय ऑपिनियन यह भी

अमेरिकी राजनीति पर नजदीक से नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि DOGE विभाग अब इतिहास की बात है. भले ही इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन अब DOGE का काम खत्म हो गया है. एक तो इस विभाग का विरोध काफी था. दूसरा यह कि यह अपना काम कर चुका है. मसलन अमेरिकी रिकॉर्ड में बहुत सारे खर्चे ऐसे जा रहे थे जिनकी जरूरत ही नहीं थी. वह काम भी अब खत्म हो चुका है. ऐसे में उम्मीद यही है कि धीरे धीरे DOGE की धार खत्म हो जाएगी और विभाग द एंड होगा.

Read More
{}{}