LIC Share Price: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे कामयाब टीमों में से एक है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, 10 बार फाइनल खेला और 5 बार खिताबी मुकाबला जीता है. मैदान पर कमाल दिखाने के साथ ही सीएसके ने मैदान के बाहर भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इसका कारण है लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की पार्टनरशिप. एलआईसी (LIC) 2008 में इंडिया सीमेंट्स के 1.8 करोड़ शेयर खरीदे थे. उस समय इंडिया सीमेंट्स के पास चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मालिकाना हक था.
56 करोड़ का किया था निवेश
साल 2008 में एलआईसी की तरफ से करीब 56 करोड़ रुपये का निवेश सीएसके के शेयर में किया गया था. साल 2014 में सीएसके (CSK) को एक अलग कंपनी बना दिया गया. तब LIC को सीएसके में 6.04% हिस्सेदारी मिली. उस समय सीएसके के शेयर की कीमत 31 रुपये थी. लेकिन 2024 तक यह कीमत बढ़कर 190-195 रुपये के बीच हो गई है. साल 2022 में तो एक बार यह कीमत बढ़कर 223 रुपये तक पहुंच गई. इस तरह LIC के निवेश में 529% की बढ़ोतरी हुई. इंश्योरेंस कंपनी का यह निवेश बढ़कर कई गुना हो गया है. एक अनुमान के अनुसार एलआईसी ने इस निवेश से करीब 1000 करोड़ रुपये कमाया है.
एलआईसी को छह गुने से ज्यादा फायदा
इस समय एलआईसी का निवेश छह गुने से भी ज्यादा हो गया है. एक अनुमान के अनुसार इंश्योरेंस कंपनी का निवेश बढ़कर 300 करोड़ के करीब हो गया है. इस तरह एलआईसी ने चेन्नई सुपर किंग्स से सैकड़ों करोड़ की कमाई की है. चेन्नई सुपर किंग्स के शेयर में इजाफा होने का कारण टीम की आदमनी में हुई भारी बढ़ोतरी मानी जा रही है. विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से होने वाली इनकम में 150% का उछाल आया है. साल 2024 में सीएसके ने 479 करोड़ रुपये कमाए.
कुछ ही समय में 1365% की बढ़ोतरी देखी गई
इससे पहले 2023 में सीएसके का मुनाफा 14 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2024 में बढ़कर 201 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह कुछ ही समय में यह 1,365% की बढ़ोतरी देखी गई. आईपीएल (IPL) के मीडिया राइट्स की नीलामी ने भी चेन्नई की टीम को बड़ा फायदा हुआ. साल 2023 में आईपीएल ने अगले चार सीजन के लिए मीडिया राइट्स 6.4 बिलियन डॉलर में बेचे. इससे हर आईपीएल (IPL) मुकाबले की कीमत 13.4 मिलियन डॉलर हो गई. इस नीलामी से सीएसके जैसी टीम की कमाई में बड़ा उछाल आया.
टीम की मार्केटिंग काफी मजबूत
सीएसके (CSK) की सफलता में धोनी का बड़ा हाथ रहा है. धोनी को फैंस असली लीडर कहते हैं. उनकी लीडरशिप में सीएसके ने मैदान पर जीत हासिल करने के साथ ही ब्रांड वैल्यू भी बढ़ाई. आपको बता दें सीएसके के फैंस हर उम्र और जगह के हैं. टीम की मार्केटिंग काफी मजबूत है. मुथूट ग्रुप जैसी कंपनियों के साथ करार ने सीएसके को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है.
LIC ने सपोर्ट क्यों किया?
किसी भी टीम में निवेश के पीछे कंपनी का टारगेट मुनाफा कमाना होता है. देश में क्रिकेट महज खेल नहीं बल्कि एक बड़ी इंडस्ट्री बन चुका है. सीएसके जैसी टीम की कामयाबी से किसी भी निवेशक को अच्छा फायदा होता है. निवेश करने वालों में LIC का नाम शामिल है तो इसका फायदा इंश्योरेंस कंपनी को मिला. सीएसके ने यह साबित किया कि क्रिकेट ग्राउंड के अलावा वह बिजनेस में भी चैंपियन है.