trendingNow12270780
Hindi News >>Explainer
Advertisement

Election 2024: चुनाव प्रचार में नेताओं की रैलियों का आंकड़ा, किसी का दोहरा शतक.. तो किसी ने नाप दिया पूरा देश

Election Campaign: चुनाव प्रचार के बीच नेताओं की रैलियों की संख्या और उनका स्टाइल काफी चर्चा में रहा. इस बार बड़े नेताओं की रैलियों की संख्या पिछले चुनावों के रिकॉर्ड से आगे बढ़ गई हैं. साथ ही पैसा भी पानी की तरह बहाया गया है.

Election 2024: चुनाव प्रचार में नेताओं की रैलियों का आंकड़ा, किसी का दोहरा शतक.. तो किसी ने नाप दिया पूरा देश
Gaurav Pandey|Updated: May 30, 2024, 09:04 PM IST
Share

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच में अचानक एक दिन बिहार में एक हेलिकॉप्टर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव केक काटते नजर आए. इस पर 200 लिखा था. यह केक वे मुकेश सहनी के साथ काट रहे थे. उस केक की चर्चा काफी हुई थी क्योंकि उन्होंने अपनी 200वीं रैली को सेलिब्रेट किया था. राजनीतिक गलियारों से लेकर एक्सपर्ट्स के बीच इस बात की चर्चा रही कि तेजस्वी ने दोहरा शतक मार दिया. यानि कि इस बार बड़े नेताओं की रैलियों की संख्या पिछले चुनावों के रिकॉर्ड से आगे बढ़ जाएंगी. वहीं कुछ ने यह भी कहा कि तेजस्वी सिर्फ बिहार में रैली कर रहे हैं और थोड़ी थोड़ी ही दूर पर छोटी छोटी सभाएं कर रहे हैं. फिलहाल जो भी अब जबकि चुनाव प्रचार थम गया है, ऐसे में नेताओं की रैलियों के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं.

असल में इस लोकसभा चुनाव प्रचार में नेताओं की रैलियों का आंकड़ा जो भी हो, लेकिन यह तय है कि पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार का आंकड़ा ज्यादा है, वह भी तब जब अबकी बार डिजिटल प्रचार भी खूब हुआ है. चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 57 सीट पर प्रचार का शोर गुरुवार शाम थम गया जहां एक जून को मतदान है. जबकि पूरे चुनाव का परिणाम चार जून को आएगा.

पीएम मोदी की रैलियां.. 

प्रचार में पीएम मोदी ने धुंआधार रैलियां की हैं. उन्होंने देश के कोने कोने में जाकर बड़ी-बड़ी सभाएं की हैं. खास बात यह रही कि प्रत्येक रैली के अंत में वे मतदाताओं से यह कहते नजर आए कि घर जाकर वे अपने परिवार के लोगों ने पीएम मोदी का प्रणाम बोलें. इस बात की भी खूब चर्चा रही है. इस पूरे प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने 172 रैलियां की हैं. इनमें रोड शो का बीच आंकड़ा शामिल रहा है. यह आंकड़ा भी सामने आया है कि पीएम मोदी मार्च में चुनाव की घोषणा से पहले ही 15 रैलियां कर चुके थे. जबकि पिछले चुनाव में उनका पूरा आंकड़ा 142 का था. इस बार भी उन्होंने पूरा देश नाप दिया.

राहुल और प्रियंका ने भी जमकर की सभाएं

राहुल गांधी ने तो चुनाव प्रचार से पहले ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए पूरा देश नाप दिया था. इसके बाद चुनाव प्रचार में उन्होंने कुल 107 रैलियां और रोड शो किए. उनके अलावा प्रियंका ने 140 से अधिक रैलियां और रोड शो किए. 100 बार छोटे बड़े इंटरव्यू दिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी 100 के आसपास जनसभाएं की हैं. इसमें रोड शो भी शामिल हैं. 

अन्य नेताओं ने भी जमाया खूब रंग..

एनडीए के अन्य नेताओं में गृहमंत्री अमित शाह ने 115 सभाएं की हैं. उन्होंने 18 छोटे बड़े रोड शो भी किए. जेपी नड्डा ने 87 सभाएं की हैं. खास बात यह रही कि दक्षिण भारत की कई सभाएं जेपी नड्डा ने अंग्रेजी में की हैं. विपक्ष के अन्य नेताओं की बात करें तो अखिलेश यादव ने 70 के आसपास, ममता ने 61 के आसपास, सभाएं की हैं. तेजस्वी पहले ही दोहरा शतक मार चुके थे. 
 
खर्चे भी खूब हुए हैं.. 

इन रैलियों और रोड शो में पैसा भी पानी की तरह बहाया गया है. यह चुनाव काफी महंगा बताया गया है. सेंटर फॉर मीडिया स्‍टडीज के मुताबिक इस चुनाव के प्रचार में 1.35 लाख करोड़ खर्च होने की उम्मीद लगाईं गई थी जो पिछले चुनाव के दोगुने के आसपास है. उस समय 60 हजार करोड़ खर्च हुए थे. अब देखना होगा कि किसकी मेहनत कितना रंग लाती है. इसकी तस्वीर चार जून को साफ हो जाएगी.

Read More
{}{}