trendingNow12659973
Hindi News >>Explainer
Advertisement

EXPLAINER: क्या इंसानों की जान ले सकता है नया बैट वायरस? किस अंग को सबसे ज्यादा खतरा, समझ लें पूरी ABCD

HKU5-CoV-2: चीनी वैज्ञानिकों ने एक नए तरह के कोरोना वायरस का पता लगाया है. इसके तेजी से फैलने का खतरा बढ़ सकता है. वहीं यह वायरस COVID 19 की तरह ही चमगादड़ों में देखा गया है.   

EXPLAINER: क्या इंसानों की जान ले सकता है नया बैट वायरस? किस अंग को सबसे ज्यादा खतरा, समझ लें पूरी ABCD
Shruti Kaul |Updated: Feb 25, 2025, 12:26 PM IST
Share

HKU5-CoV-2: साल 2019 के अंत में दुनियाभर में COVID 19 का प्रकोप फैला था. इस वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया था. सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी. करीब 3 साल तक वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस गंभीर चिंता का विषय बना था. भले ही अब इसके मामले काफी कंट्रोल में हैं, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वायरस की प्रकृति ऐसी है कि इसके नए वेरिएंट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वहीं अब चीन से कुछ डराने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. एक नए तरह के कोरोनावायरस का पता चला है, जो तेजी से फैल सकता है. 

ये भी पढ़ें- अचानक मर गईं मछलियां, एक रात में लाल हो गया नदी का पानी, खौफनाक नजारा देख कांप उठे थे लोग

कोरोनावायरस जैसा वायरस 
कोरोना का यह नया वेरिएंट SARS-COV-2 की तरह ही चमगादड़ में देखा गया है. रिसर्चर्स के मुताबिक इसका नेचर कई मामलों में SARS-COV-2 से मिलता-जुलता है. ये संक्रमण फैलाने के लिए पहले की तरह ही ह्यूमन रिसेप्टर का इस्तेमाल करता है. विशेषज्ञों ने इसके खतरे को लेकर अलर्ट किया है.  

चीन में मिला बैट कोरोनावायरस 
माना जा रहा है कि चीन में सामने आया ये बैट कोरोनावायरस  COVID 19 के जैसे ही जानवरों से इंसानों में फैल रहा है. वैज्ञानिकों की टीम ने कहा कि HKU5-CoV-2 नाम का यह वायरस इंसानों में तेजी से फैलकर गंभीर रोगों का खतरा बढ़ा सकता है. SARS-COV-2 भी पहले चीन में देखा गया था और इसका मुख्स सोर्स भी चमगादड़ था. ये भी ACE2 नाम के ह्यूमन रेसेप्टर सेल्स को अटैक करके शरीर में बढ़ता है.  

ये भी पढ़ें- 300 मरीजों से दुष्कर्म, बच्चों के साथ पार की दरिंदगी की हदें, फ्रांस के पूर्व सर्जन का खौफनाक कबूलनामा

बैट कोरोनावायरस का नेचर 
स्थानीय चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरोलॉजिस्ट शि झेंगली के नेतृत्व वाली टीम की ओर से HKU5-CoV-2 की खोज की गई है. टीम ने बताया कि यह नया वायरस मेरबेकोवायरस सबजेनस से जुड़ा है. जर्नल सेल में प्रकाशित एक पेपर में इस वायरस के चेनर के बारे में बताया गया है. इसको लेकर वैज्ञानिकों ने लिखा,' बैट मेरबेकोवायरस (HKU5-CoV-2) जेनेटिक रूप से MERS-CoV से संबंधित हैं. यह इंसानों में फैलने का सबसे अधिक खतरा पैदा करता है. वायरस की संरचना और क्षमताओं के विश्लेषण से पता चलता है कि यह श्वसन तंत्र और छोटी आंत में अधिक इंफेक्शन फैला सकता है.'  

ये भी पढ़ें- ट्रंप का पाक को बड़ा झटका, खत्म की अरबों की मदद, NYC के इस पाकिस्तानी होटल पर जड़ दिया ताला

बैट कोरोनावायरस से कितना खतरा? 
रिसर्चर्स ने कहा भले ही यह नए तरह का कोरोनावायरस है, लेकिन इंसानों में इसके फैलने के खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताना चाहिए. शुरुआती स्टडी से पता चलता है कि भले ही यह ह्यूमन रेसेप्टर ACE2 से बाइंड हो सकता है, लेकिन SARS-COV-2 की तुलना में ये उस तरह के बाइंड से काफी कमजोर हो सकता है. HKU5-CoV-2 के नेचर को फिलहाल अभी और समझने की जरूरत है. वहीं इसके शुरुआती स्थितियों से भविष्य में इससे होने वाले खतरों का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. यह वायरस कितना खतरनाक हो सकता है इसको फिलहाल अभी समझना बाकी है. 

Read More
{}{}