trendingNow12860610
Hindi News >>Explainer
Advertisement

PM मोदी ने सब कुछ बता दिया.. फिर भी विपक्ष क्यों कह रहा नहीं लिया ट्रंप-चीन का नाम?

PM Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में लगभग सारी चीजें क्लियर की हैं. उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के उस फोन कॉल का भी जिक्र किया है जब वो पीएम मोदी से बात करना चाह रहे थे. इसके अलावा उन्होंने बिना ट्रंप का नाम लिए यह भी बता दिया कि उनकी किसी से बात नहीं हुई है.

PM मोदी ने सब कुछ बता दिया.. फिर भी विपक्ष क्यों कह रहा नहीं लिया ट्रंप-चीन का नाम?
Gaurav Pandey|Updated: Jul 30, 2025, 07:14 AM IST
Share

Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में पीएम मोदी ने पूरी कहानी बताई कि कैसे भारत ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पीएम मोदी ने क्लियर किया कि कार्रवाई को रोकने के लिए उनके पास किसी का फोन नहीं आया है. यह सिर्फ पाकिस्तान की गुजारिश के आधार पर ही कार्रवाई रोकी गई है. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ट्रंप और पाकिस्तान के कई दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं. हालांकि पीएम मोदी की स्पीच के इसके बावजूद भी विपक्ष ने कुछ सवाल उठाए हैं. 

ट्रंप और चीन का नाम नहीं लिया?

असल में विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप और चीन का नाम नहीं लिया. राहुल गांधी ने सीजफायर कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज नहीं करने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनकी आलोचना की. संसद के बाहर राहुल ने कहा कि सरकार चीन की भूमिका पर बात करने से बचती रही है.

इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि पीएम ने एक बार भी चीन का जिक्र नहीं किया जबकि चीन ने पाकिस्तान की हर तरह से मदद की. राहुल ने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री ने भी चीन का नाम नहीं लिया. वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी कहा कि कम से कम यह तो बताना चाहिए कि 2014 से आज तक देश का क्षेत्रफल बढ़ा है या घटा है. हम सभी चाहते हैं कि हमारी सीमाएं शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहें. अखिलेश ने आरोप लगाया कि हम एक व्यापारी देश बन गए हैं.

सपा के ही सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई लेकिन हमें जवाब नहीं मिले. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भी आरोप लगाया कि हमने जो सवाल उठाया था, उसका कोई जवाब नहीं दिया गया. यह सरकार की अक्षमता है. जब ट्रंप श्रेय लेने की कोशिश कर रहे थे तो पीएम ने उन पर आरोप क्यों नहीं लगाए?

हालांकि इन सब पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर पलटवार किया है कि प्रधानमंत्री ने हर पहलू को क्लियर रूप से समझाया है. उन्होंने कहा कि पीएम की स्पीच के बाद भी उनके मन में कोई सवाल है तो मैं कुछ नहीं कह सकता. मुझे उन पर केवल दया आ सकती है.

स्पीच में लगभग सारी चीजें क्लियर की
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में लगभग सारी चीजें क्लियर की हैं. उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के उस फोन कॉल का भी जिक्र किया है जब वो पीएम मोदी से बात करना चाह रहे थे. इसके अलावा उन्होंने बिना ट्रंप का नाम लिए यह भी बता दिया कि उनकी किसी से बात नहीं हुई है. ना ही किसी ने पाकिस्तान पर कार्रवाई रोकने के लिए फोन किया. लेकिन विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने ट्रंप का नाम क्यों नहीं लिया है.

FAQ
Q1: 
ऑपरेशन सिंदूर रोकने को लेकर पीएम मोदी ने क्या बताया
Ans: पीएम मोदी ने बताया कि पाकिस्तान की गुजारिश पर कार्रवाई रोकी गई न कि किसी विदेशी नेता के कहने पर.

Q2: विपक्ष को पीएम मोदी की स्पीच से क्या आपत्ति है?
Ans: विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने ट्रंप और चीन का नाम नहीं लिया और कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए.

Q3: राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने क्या आरोप लगाए?
Ans: राहुल ने ट्रंप के दावों को खारिज न करने और चीन का नाम न लेने पर सवाल उठाए. वहीं अखिलेश ने सीमाओं की स्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा.

Read More
{}{}