trendingNow12854411
Hindi News >>Explainer
Advertisement

4078 Days: मील के वो दस पत्थर.. जिन पर लिखा केवल एक ही नाम- नरेंद्र दामोदर दास मोदी

PM Narender modi: नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का लगातार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. 

4078 Days: मील के वो दस पत्थर.. जिन पर लिखा केवल एक ही नाम- नरेंद्र दामोदर दास मोदी
Gaurav Pandey|Updated: Jul 25, 2025, 01:37 PM IST
Share

जब बीजेपी की तरफ से गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो तमाम क्रिकेट पंडित यह मानकर चल रहे थे कि बीजेपी का यह प्रयोग जोरदार तरीके से सफल होने वाला है. यही हुआ भी. नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का लगातार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. इंदिरा गांधी का कार्यकाल 4077 दिनों का था. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. उनसे आगे अब केवल देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं.

पीएम के रूप में यह लगातार तीसरा टर्म..
असल में नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और तब से लेकर आज तक वे लगातार इस पद पर बने हुए हैं. 2019 और 2024 में भारी बहुमत से जीतकर उन्होंने सत्ता में दोबारा वापसी की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए और योजनाएं लागू कीं. जिनका सीधा लाभ करोड़ों लोगों को मिला. पीएम के रूप में उनका यह लगातार तीसरा टर्म है जिसके अभी सिर्फ एक साल बीते हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने शासन के दौरान पीएम मोदी ने जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, तीन तलाक पर प्रतिबंध, GST, कोविड-19 वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण और अनुच्छेद 370 हटाने जैसे बड़े कदम उठाए. इन निर्णयों से भारत की आर्थिक- सामाजिक और राजनीतिक दिशा में बड़ा बदलाव आया.

आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री
इतना ही नहीं आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री होने का गौरव भी नरेंद्र मोदी के नाम है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो तीन बार लगातार आम चुनाव जीतकर सत्ता में आए और भाजपा को लगातार मजबूत किया. आइए जानते हैं पीएम मोदी की इस यात्रा के वो 10 मील के पत्थर जिस पर सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही नाम लिखा है. 

पीएम मोदी के दस रिकार्ड्स जो किसी के पास नहीं..​

  1. - केंद्र और राज्य को मिलाकर निर्वाचित सरकार के प्रमुख के रूप में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले नेता
  2. - पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी पीएम जिन्होंने कम से कम दो कार्यकाल पूरे किए
  3. - एकमात्र ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता जिन्होंने आम चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया
  4. - इंदिरा गांधी के बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा चुने गए
  5. - पंडित नेहरू के बाद एकमात्र ऐसे पीएम हैं जिन्होंने किसी पाटी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते
  6. - एकमात्र ऐसे नेता जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं
  7. - तीन बार लगातार विधानसभा चुनाव में नेता चुने गए 
  8. - तीन बार लगातार संसद में नेता चुने गए प्रधानमंत्री के रूप में 
  9. - 2002, 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव के बाद साल 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव जीते हैं
  10. 2001 से अब तक कुल 7878 दिन सरकार में नेतृत्व देने का रिकॉर्ड. 13 साल सीएम और 11 साल PM के रूप में.
Read More
{}{}