Maharashtra Politics: कुछ दिन पहले महाराष्ट्र विधानसभा के भीतर हल्के-फुल्के अंदाज में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से पाला बदलते हुए सत्ता पक्ष में आने के लिए कहा. बात निकली थी तो दूर तलक जानी ही थी. अब उसके बाद 22 जुलाई को देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के मौके पर उद्धव ठाकरे ने फडणवीस की दिल खोलकर तारीफ कर डाली. इसका असर ये हुआ कि महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मच गई. और तो और उद्धव का बचाव करने कोई और नहीं महाराष्ट्र के सीनियर मिनिस्टर और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले उतरे.
बावनकुले ने कहा कि ये महाराष्ट्र की परंपरा का हिस्सा है कि जब किसी का जन्मदिन या विशेष अवसर होता है तो उसके अच्छे कार्यों के बारे में चर्चा की जाती है. उद्धव ने उसी संस्कृति का निर्वाह करते हुए देवेंद्र फडणवीस के कार्यों, रोडमैप और 2029 तक विकसित महाराष्ट्र के उनके विजन को सराहा है. उद्धव की सराहना न केवल सूबे की सियासत के लिहाज से मायने रखती है बल्कि सभी दलों के लिए भी ये अहम है.
दरअसल देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राज्यपाल ने 'महाराष्ट्र नायक' नाम से एक कॉफी टेबल बुक जारी की. उसमें ही उद्धव ठाकरे ने फडणवीस की जमकर तारीफ की है. इस बुक में अपने आर्टिकल में उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को प्रतिभाशाली और विश्वसनीय नेता करार देते हुए जनता के हितों में काम करने वाला शख्स बताया. उन्होंने ये भी कहा कि सीएम फडणवीस को जनता की समस्याओं की गहरी समझ है और वो उनको सुलझाने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर US ने UN में दोहराई ट्रंप की दलील, भारत ने खोल दी 'पोल'
शरद पवार ने क्या कहा?
इस कॉफी बुक में शरद पवार ने अपने आर्टिकल में कहा कि देवेंद्र फडणवीस इस कारण तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सके क्योंकि वो बहुत फोकस्ड और काम के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जब भी वो फडणवीस को देखते हैं तो उनको अपने शुरुआती दिनों की याद आती है जब वह 1978 में पहली बार महाराष्ट्र के सीएम बने थे.
देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया
सीएम फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे और हम कोई एक-दूसरे के दुश्मन नहीं बल्कि राजनीतिक विरोधी हैं. इसके साथ ही ये जोड़ा कि शरद पवार बहुत वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने जो राय व्यक्त की वो मेरे लिए बहुत मायने रखती है.