Donald Trump and Elon Musk over the One Big Beautiful Bill Act: OBBB यानी वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इसके बिल की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि इसी बिल की वजह से ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार आ गई. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट 2025 (OBBBA) को अपने दूसरे कार्यकाल के बड़े वादों में से एक बताया है.लेकिन, इस बिल ने ट्रंप और उनके करीबी सहयोगी रहे एलन मस्क के बीच तनाव पैदा कर दिया है. मस्क ने इसे 'घटिया और विनाशकारी' तक कह डाला. इंडियन एक्सप्रेस में इसको लेकर एक रिपोर्ट छपी है. आइए उसी के जरिए 5 पॉइंट में समझते हैं कि यह बिल क्या है और क्यों मच रहा है बवाल.
- ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ क्या है: पिछले हफ्ते अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने एक बड़े विधेयक को मंजूरी दी, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ का नाम दिया है. इसका आधिकारिक नाम है वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट 2025 (OBBBA) और यह 1000 पेज से भी ज्यादा लंबा है. अब यह बिल अमेरिकी सीनेट में जाएगा, जहां इस पर चर्चा होगी. अगर दोनों सदन (हाउस और सीनेट) इसे पास कर देते हैं, तो यह राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा. इसमें करीब 1,038 पेज का बजट रिकॉन्सिलिएशन बिल है, जो ट्रंप के चुनावी वादों को लागू करने के लिए बनाया गया है. इसमें टैक्स कटौती, बॉर्डर सिक्योरिटी, सेना के लिए खर्च, सरकारी खर्च में कटौती और कर्ज की सीमा (डेट सीलिंग) बढ़ाने जैसे प्रावधान हैं.
- इस बिल में क्या है: 2017 के टैक्स कट्स को स्थायी करने के साथ-साथ ओवरटाइम, टिप्स और सामाजिक सुरक्षा आय पर नए टैक्स छूट. व्हाइट हाउस का दावा है कि 30,000-80,000 डॉलर कमाने वालों के टैक्स में 15% कमी आएगी.अवैध आप्रवासन रोकने और सेना को मजबूत करने के लिए ज्यादा फंडिंग होगी. सरकारी खर्च में हो रहे “बर्बादी और धोखाधड़ी” को कम करना. सरकार का कर्ज लेने की सीमा 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाना. मेडिकेड और SNAP जैसे कल्याणकारी कार्यक्रमों में कटौती, स्टूडेंट लोन नियमों में बदलाव और AI नियमों पर राज्यों के अधिकार 10 साल तक सीमित करना.
- एलन मस्क को इस बिल से है नाराजगी: एलन मस्क जो ट्रंप के DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) के पूर्व प्रमुख थे, इस बिल को “2.5 ट्रिलियन डॉलर का घाटा बढ़ाने वाला” और “अमेरिकियों पर कर्ज का बोझ” बताते हैं. उनका कहना है कि यह बिल उनकी लागत-कटौती की कोशिशों को बर्बाद करता है. मस्क को इसकी कुछ खास बातें भी पसंद नहीं, जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल और सौर ऊर्जा सब्सिडी खत्म करना, जो उनकी कंपनी टेस्ला के लिए नुकसानदायक है. इसके अलावा, AI नियमों पर राज्यों के अधिकार छीनने वाला प्रावधान भी मस्क को गलत लगता है.
- ट्रंप-मस्क की दोस्ती इसी बिल की वजह से बिगड़ी: मस्क ने X पर बिल को “पागलपन” और “विनाशकारी” कहा, जिसके जवाब में ट्रंप ने मस्क की सब्सिडी की जांच की धमकी दी. ट्रंप ने कहा कि बिना सब्सिडी के मस्क को “दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा” और उनकी कंपनियां बंद हो जाएंगी. मस्क ने जवाब दिया कि वह “लड़ाई बढ़ाने” से बचेंगे, लेकिन बिल के खिलाफ कैंपेन जारी रखा. यह तकरार ट्रंप के करीबी सलाहकार रहे मस्क के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद शुरू हुई.
- आर्थिक और सामाजिक चिंताएं: कॉन्ग्रेशनल बजट ऑफिस (CBO) के मुताबिक, यह बिल अगले दशक में 2.4-3.3 ट्रिलियन डॉलर का घाटा बढ़ाएगा और 11 मिलियन अमेरिकियों से स्वास्थ्य बीमा छीन सकता है. यह बिल अमीरों को टैक्स छूट देकर उनका फायदा करता है, जबकि गरीबों के लिए मेडिकेड और SNAP जैसे लाभ कम करता है. इससे सबसे गरीब 10% परिवारों की आय 2027 में 2% और 2033 में 4% कम हो सकती है, जबकि सबसे अमीरों की आय बढ़ेगी. मस्क और कुछ रिपब्लिकन सीनेटर, जैसे रैंड पॉल, इसे “अस्थिर” और “विनाशकारी” मानते हैं.