trendingNow12662354
Hindi News >>Health
Advertisement

बिना जिम ज्वाइंन किए छट जाएगा शरीर का मोटापा, जानें कैसे

How To Lose Fat Without Working Out: शरीर में जमा फैट से छुटकारा पाने के लिए जिम में पैसे खर्च करना ही एक मात्र रास्ता नहीं है. यदि आप घर पर वेट लॉस के तरीके खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है. 

बिना जिम ज्वाइंन किए छट जाएगा शरीर का मोटापा, जानें कैसे
Sharda singh|Updated: Feb 26, 2025, 10:48 PM IST
Share

आमतौर पर मोटापा का सामना कर रहे लोग वेट लॉस के लिए जिम में हजारों रूपए लगा देते हैं. लेकिन कई लोगों के पास वेट लॉस के लिए इतना एक्स्ट्रा समय या पैसा नहीं होता कि वह साल भर जिम कर सके. 

ऐसे में यहां हम आपको मोटापा कम करने के कुछ ऐसे उपायों को बता रहे हैं, जिन्हें आप बहुत आराम से घर पर ही कर सकते हैं. साथ ही इसके परिणाम भी बहुत जल्दी और बेहतरीन होते हैं.
 

रोज 30 मिनट पैदल चलें

नेचर की रिपोर्ट के अनुसार, रोज 30 मिनट तक पैदल चलना वेट लॉस करने में मददगार साबित होता है. मोटापे को कम करने का यह सबसे सस्ता तरीका भी है. हालांकि बेहतर रिजल्ट के लिए समय के साथ वॉकिंग की स्पीड बढ़ना जरूरी है. 

इंटरमिटेंट फास्टिंग बनेगा गेमचेंजर

बॉडी में जमी चर्बी को कम करने में इंटरमिटेंट फास्टिंग बहुत फायदेमंद साबित होती है. इसमें हर दिन कुछ घंटे उपवास करना होता है. वैसे तो यह वेट लॉस के लिए बहुत ही ट्रेंडिंग ट्रिक है लेकिन यह सबके लिए नहीं होता है. इसलिए इसे ट्राई करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें.

डाइट में शामिल करें हेल्दी फूड्स

हालांकि ऐसा कोई फूड्स नहीं है जो मोटापा कम करता है. लेकिन ऐसे फूड्स जरूर उपलब्ध हैं जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जो कि वेट लॉस के लिए बहुत ही जरूरी है.

क्वालिटी स्लीप लें

अचानक बढ़ रहे मोटापे का कारण पर्याप्त घंटे तक नींद नहीं लेना हो सकता है. कई स्टडी में यह पाया गया है कि नींद और मोटापे के बीच के संबंध होता है. ऐसे में रोज वेट लॉस करने के लिए 6-7 घंटे की न्यूतनतम नींद लेना बहुत जरूरी होता है.

इसे भी पढ़ें- दूध से ज्यादा ताकतवर हैं ये ड्रिंक्स, रोज पीना करें शुरू, सेहत हो जाएगी सेट

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 

Read More
{}{}