trendingNow12864610
Hindi News >>Health
Advertisement

डॉग बाइट तो समझ आता है, लेकिन क्या अगर कुत्ता आपकी स्किन चाट ले तो भी हो सकता है रेबीज इंफेक्शन?

कुत्ता पालना आजकल के जमाने में काफी आम हो गया है. पेट डॉग आपके साथ कुछ ही दिनों में इतने घुल मिल जाते हैं कि स्किन को अपनी जुबान से चाटने लगते हैं, लेकिन क्या इससे रेबीज का इंफेक्शन हो सकता है?

डॉग बाइट तो समझ आता है, लेकिन क्या अगर कुत्ता आपकी स्किन चाट ले तो भी हो सकता है रेबीज इंफेक्शन?
Shariqul Hoda|Updated: Aug 02, 2025, 01:43 PM IST
Share

Rabies Infection: अक्सर हम मानते हैं कि रेबीज सिर्फ तभी फैलता है जब कोई कुत्ता काट ले, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई इंफेक्टेड डॉग आपकी स्किन को सिर्फ चाट ले, तो भी रेबीज इंफेक्शन का रिस्क हो सकता है? ये बात सुनने में चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन ये साइंटिफिली मुमकिन है और इस हालात में आपको वैक्सीन लगानी पड़ सकती है. इसलिए ये जरूरी है कि हम इस बीमारी के बारे में सिर्फ आधी जानकारी नहीं रखें, बल्कि इसकी हर पॉसिबिलीटी को समझें.

रेबीज क्या है?
रेबीज एक जानलेवा वायरस (Rabies Virus) से फैलने वाली बीमारी है, जो ज्यादातर संक्रमित जानवरों, खासकर कुत्तों की लार के जरिए इंसान तक पहुंचती है. ये वायरस नर्वस सिस्टम पर हमला करता है और अगर वक्त रहते इलाज न मिले तो ये जानलेवा साबित हो सकता है.

कुत्ते के चाटने से कैसे फैल सकता है रेबीज?
जब कोई इंफेक्टेड डॉग आपकी स्किन को चाटता है, और अगर उस हिस्से में छोटी खरोंच, कट, दाने, या कोई खुली त्वचा की जगह हो, तो उसके मुंह से निकली लार (Saliva) उस खुले हिस्से के जरिए शरीर में दाखिल हो सकती है. और अगर उस लार में रेबीज वायरस मौजूद है, तो इससे इंफेक्शन हो सकता है और फिर एंटी रेबीज वैक्सीन की जरूरत पड़ सकती है. ये खतरा खासतौर पर तब बढ़ जाता है जब जानवर का रेबीज वैक्सीनेशन न हुआ हो.

किन हालात में खतरा ज्यादा होता है?

1. अगर आपकी स्किन पर कोई जख्म है और कुत्ता उसे चाट ले.

2. बच्चे को खतरा ज्यादा है जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है.

3. चेहरे, आंख या होंठ जैसे हिस्सों पर चाटने पर खतरा ज्यादा होता है.

4. कुत्ते का बिहेवियर एग्रेसिव या एब्नॉर्मल लग रहा हो.
 

क्या करें अगर ऐसा हो जाए?

1. चाटे गए हिस्से को तुरंत साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं (कम से कम 10-15 मिनट).

2. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और रेबीज वैक्सीनेशन के बारे में पूछें.

3. कुत्ते का वैक्सीनेशन स्टेटस जानने की कोशिश करें.

इन बातों को समझें
कुत्ते का काटना ही नहीं, बल्कि उसका आपकी स्किन को चाटना भी रेबीज के लिए जोखिम भरा हो सकता है, खासकर अगर वो कुत्ता वैक्सीनेटेड न हो. इसलिए सावधानी सबसे जरूरी है. अवेयर रहिए, सही वक्त पर इलाज लीजिए, और खुद को व दूसरों को इस घातक वायरस से बचाइए.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}