trendingNow12777755
Hindi News >>Health
Advertisement

एक इंफेक्टेड सलाइन की बोतल ने कैसे छीन ली 8 लोगों की जिंदगी? छोटी सी गलती दे गई बड़ा दर्द

न्यूरोमेलियोइडोसिस नाम के बैक्टीरिया का संक्रमण हमारे ब्रेन पर कितना गहरा असर कर सकता है, इसका पता केस स्टडी से चलता है. साथ ही इंफेक्शन से बचने के लिए मेडकिल वर्क्स को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है.

एक इंफेक्टेड सलाइन की बोतल ने कैसे छीन ली 8 लोगों की जिंदगी? छोटी सी गलती दे गई बड़ा दर्द
Shariqul Hoda|Updated: May 29, 2025, 11:32 AM IST
Share

Contaminated Saline Bottle: अस्पताल या क्लीनिक वालों की एक छोटी सी गलती कितनी बड़ा खतरा पैदा कर सकती है, ये एक घटना साबित करती है. द लैंसेट में छपी एक स्टडी से पता चला है कि 2023 में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वाणियाम्बाड़ी (Vaniyambadi) में न्यूरोमेलियोइडोसिस (Neuromelioidosis), जो एक सीवियर बैक्टीरियल ब्रेन इंफेक्शन, इसके आउटब्रेक के कारण 8 मौतें हुईं. ये प्रकोप, जिसे सरकारी एजेंसियों द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं मिली, लोकल डेंटल क्लिनिक में अनस्टेराइल प्रैक्टिस से सीधे जुड़ा हुआ है.

कैसे इंफेक्ट हुई सलाइन की बोतल?
इनवेस्टिगेटर्स ने पाया कि एक बिना स्ट्रेराइल किया हुआ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल एक सलाइन की बोतल को खोलने के लिए किया गया, जिसे फिर ढीला-ढाला फिर से सील किया गया और रियूज किया गया. इस कॉन्टामिनेटेड सलाइन सॉल्यूशन का इस्तेमाल डेंटल प्रोसीजर के दौरान किया गया, जिसने डायरेक्टली कम से कम 10 मरीजों को इंफेक्ट किया, जिससे उन में 80% के हाई मृत्यु दर के हालात बने.

ब्रेन पर सीधा असर
रिसर्चर्स का मानना है कि रैपिड और हाई मॉर्टेलिटी रेट का कारण बैक्टीरिया का सीधे नसों के रास्ते ब्रेन की तरफ जाना था, जो ब्लड स्ट्रीम को बायपास कर रहा था. होल जीन सीक्वेंस ने बैक्टीरिया में एक ऐसे जीन की मौजूदगी भी दिखाई, जो ब्रेन पर आक्रामक रूप से हमला करता है.

इस बैक्टीरिया ने किया बर्बाद
बर्कहोल्डेरिया प्सेउडोमेलेई (Burkholderia pseudomallei) नामक बैक्टीरियम, जो आमतौर पर दूषित मिट्टी और पानी में पाया जाता है, वो न्यूरोमेलियोइडोसिस (Neuromelioidosis) का कारण बनता है, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को अफेक्ट करता है. जुलाई 2022 से अप्रैल 2023 के बीच 21 मामलों की पहचान की गई, लेकिन डेंटल क्लिनिक में संपर्क में आने वाले 10 मरीजों की मौत दूसरे मामलों की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से हुई.

हालांकि इस डेंटल क्लिनिक को सैपल कलेक्ट करने से पहले ही डिसइंफेक्ट कर दिया गया और बंद कर दिया गया था, साइंटिस्ट्स ने क्लिनिक से एक सलाइन बोतल में B. pseudomallei की मौजूदी को कंफर्म किया, जबकि बंद बोतलें दूषित रही. ये घटना हेल्थकेयर सेटिंग्स में कठोर इंफेक्शन कंट्रोल के उपायों की अहमित पर जोर डालती हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}