डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, जिसमें शरीर का ब्लड शुगर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. यह एक लाइलाज बीमारी है, इसलिए इसे मैनेज करने के लिए शुरुआती स्टेज पर इसके लक्षणों को पहचानना जरूरी होता है.
डायबिटीज होने पर ब्लड स्ट्रीम में ग्लूकोज की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे शरीर के सभी सेल्स और नर्वस डैमेज होने लगते हैं, इसमें आंखें भी शामिल हैं. ऐसे में आंख से जुड़ी इन समस्याओं का अनुभव होने पर ब्लड शुगर को जरूर चेक करवाएं-
आंखों में सूजन
हॉपकिन्स मेडिसिन के अनुसार, डायबिटीज के कारण आंखों के लेंस में सूजन होना एक कॉमन प्रॉब्लम है जिससे दृष्टि धुंधली हो जाती है. ऐसे में यदि आपको अचानक से कम नजर आने लगा है तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.
चश्मे के नंबर का बार-बार बढ़ना
ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव के कारण नजर कमजोर होने लगती है. ऐसे में यदि आप चश्मा लगाते हैं तो ब्लड शुगर को मैनेज करके रखें. वरना डायबिटीज से चश्मे का नंबर बार-बार बदलना पड़ सकता है.
रेटिना पर सफेद दाग
यदि अचानक से आंखों की पुतली पर सफेद दाग नजर आने लगा है तो यह शरीर में ब्लड शुगर के बढ़ने का संकेत हो सकता है. इसे समय पर पहचानने से डायबिटीज से बच सकते हैं.
आंखों में जलन
लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर को नजरअंदाज करने से आंखों के नर्व डैमेज होने लगते हैं. जिससे कई बार आंखों की जलन की समस्या भी हो सकती है.
डायबिटीज के अन्य लक्षण
- हर समय थकान
- जल्दी न भरने वाले घाव
- मूड स्विंग्स
- हाथ-पैर में झनझनाहट
- बदबूदार पेशाब
इसे भी पढ़ें- ये कांटेदार फल कर सकता है कैंसर ट्यूमर का खात्मा, जानें इस ट्रेंडिंग सुपरफूड के जबरदस्त फायदे
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.