trendingNow12847361
Hindi News >>Health
Advertisement

क्या किसी वक्त का खाना स्किप करने से कम हो जाता है वजन? जानिए डाइटिंग की ये सच्चाई

वजन करने के लिए डाइटिंग का सहारा लिया जाता है, जिसके लिए कई लोग मील स्किप करते हैं, लेकिन कोई भी कदम उठाने से पहले ये पता करना जरूरी है कि आपके लिए क्या सही है. 

क्या किसी वक्त का खाना स्किप करने से कम हो जाता है वजन? जानिए डाइटिंग की ये सच्चाई
Shariqul Hoda|Updated: Jul 20, 2025, 07:30 AM IST
Share

Skipping Meal: वजन घटाने की कोशिश में लोग सबसे पहले एक गलती करते हैं, वो खाना स्किप करना. कई लोग मानते हैं कि अगर वो नाश्ता, लंच या डिनर छोड़ देंगे, तो शरीर को कम कैलोरी मिलेगी और वजन तेजी से घटेगा. लेकिन क्या वाकई किसी वक्त का खाना छोड़ने से वजन कम हो जाता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें डाइटिंग और बॉडी की मेटाबॉलिक प्रॉसेस को समझना जरूरी है.

भूखा रहना = वजन कम? नहीं, हमेशा नहीं
जब आप कोई एक मील स्किप करते हैं, तो आपके शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता. शुरू में भले ही वजन थोड़ा कम होता दिखे, लेकिन यह अक्सर पानी की कमी या मसल लॉस की वजह से होता है, न कि फैट लॉस से. लंबे समय तक खाना छोड़ने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है, जिससे शरीर कैलोरी बर्न करना कम कर देता है.

क्रैश डाइटिंग से हो सकते हैं ये नुकसान

1. एनर्जी की कमी: अगर आप लंच या डिनर स्किप करते हैं, तो दिनभर सुस्ती, चिड़चिड़ापन और एकाग्रता में कमी महसूस हो सकती है.

2. ओवरईटिंग का खतरा: लंबे समय तक भूखे रहने के बाद अगली बार खाने में अक्सर लोग ज्यादा खा लेते हैं, जिससे वजन कम होने की बजाय बढ़ सकता है.

3. डाइजेशन गड़बड़: समय पर खाना न खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर पड़ता है, जिससे गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

4. ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव: खासकर डायबिटिक लोगों के लिए मील स्किप करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल अचानक गिर सकता है.

क्या है सही तरीका वजन घटाने का?
वजन घटाने के लिए मील स्किप करने की बजाय संतुलित डाइट लेना जरूरी है. छोटे-छोटे अंतराल पर हल्का और पौष्टिक भोजन लेना फायदेमंद होता है. साथ ही, फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर डाइट अपनानी चाहिए. इसके अलावा रेगुलर एक्सरसाइज, पर्याप्त नींद और तनाव नियंत्रण भी जरूरी है.

इस बात को समझें
किसी वक्त का खाना स्किप करने से वजन घटाना एक मिथ है. ये तरीका शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. वजन घटाने का सही रास्ता है, बैलेंस्ड डाइट, डिसिप्लिन और हेल्दी लाइफस्टाइल. इसलिए भोजन न छोड़ें, बल्कि इसे समझदारी से चुनें.

Read More
{}{}